सोमवार, 21 नवंबर 2016

चोरी का आरोपी चकमा देकर हवालात से फरार

खबर - हर्ष स्वामी
खेतड़ीनगर पुलिस के संतरी को धक्का देकर हुआ फरार
पुलिस ने करवाई नाकाबंदी
खेतड़ी नगर।
चोरी का आरोपी रविवार देर रात संतरी को चकमा देकर खेतड़ीनगर थाने से फरार होने में कामयाब हो गया। आरोपी के फरार होने की सूचना पर थाने में हडक़ंप मच गया, आरोपी की तलाश में पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी करवाई लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया। जानकारी के अनुसार केसीसी के न्यू मार्केट स्थित मोबाईल की दुकान में लाखों रूपए के सामान की हुई चोरी का आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहा था, रविवार देर रात को शौच करने की बात कह कर हवालात से फरार हो गया। थानाधिकारी बाबलुलाल गुर्जर ने बताया कि 13 नवंबर की रात को न्यू मार्केट स्थित मोहित मोबाईल की दुकान पर अज्ञात चोर बिजली कटर से दुकान का ताला काट कर लाखों रूपए के मोबाईल व घडिय़ा चुराकर ले गया था। इस संबंध में शुक्रवार 18 नवंबर को मुखबीर की सूचना पर थानागाजी जिला अलवर निवासी राकेश कुमार ऊर्फ राक्या पुत्र लक्ष्मण भार्गव को गिरफ्तार कर  उसकी निशान देही पर उसके कमरे से चोरी किया हुआ सामान व चोरी की वारदात में काम में लिया हुआ बिजली कटर शनिवार को बरामद कर लिया थ। रविवार को आरोपी को न्यायालय में पेस किया जहां से एक दिन के और पीसी रिमांड पर लिया था। जिसे सोमवार को न्यायालय में पेस करना था। आरोपी राकेश उर्फ राक्या रविवार रात करीब एक बजे संतरी संदीप को शौच जाने के लिए कहा जिस पर संतरी ने आरोपी को हवालात से बाहर निकाल कर शौच करने के लिए शौचालय में बंद कर दिया। आरोपी ने शौच करने के बाद दरवाजा खटखटाया तो संतरी संदीप ने दरवाजा खोल कर उसके हाथ धुलवाने के लिए थाने के पीछे लगी नल के पास लेकर चला गया, जैसे ही संतरी ने हाथ छोड़ा तो आरोपी राकेश ने संदीप को धक्का देकर पहाड़ी की तरफ स्थित दिवार को फांदकर भाग गया। संतरी संदीप ने उसका पीछा भी किया लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया। संतरी ने आरोपी के फरार होने की सूचना थानाधिकारी बाबूलाल गुर्जर व स्टाफ को दी। आरोपी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों में हडक़ंप मच गया और आरोपी को पकडऩे के लिए चारो तरफ नाकाबंदी करवाई लेकिन खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नही आया।

Share This