शनिवार, 26 नवंबर 2016

चिड़ावा की बेटी सीमा पूनिया ने फिर ‘गोल्ड’ पर मारा ‘पंच’

नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अर्जुन अवॉर्डी खिलाड़ी को हराया
चिड़ावा (विवेक तिवाड़ी)।
शहर की अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज सीमा पूनिया ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर नाम रोशन किया है। कोच अनूप सहारण ने बताया कि हरिद्वार (उत्तराखंड) में 19 से 24 नवंबर तक हुई राष्ट्रीय सीनियर महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में सीमा पूनिया ने 81 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में प्रतिद्वंदी हरियाणा की अर्जुन अवॉर्डी मुक्केबाज कविता चहल को बड़ा उलटफेर कर 4-1 से पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल किया। रेलवे में टीसी के पद पर कार्यरत पूनिया की उपलब्धि पर बॉक्सिंग फैडरेशन के प्रेसीडेंट अजय सिंह ने उन्हें बधाई दी है। सीमा पूनिया ने बताया कि वे फिलहाल 4 से 15 अप्रैल 2018 के बीच क्वींसलैंड (ऑस्ट्रेलिया) के गोल्ड कोस्ट में आयोजित होने वाले कॉमनवैल्थ गेम्स की तैयारियों में जुटी हैं।  गौरतलब है कि इससे पहले भी सीमा कई राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं हिस्सा लेकर पदक हासिल कर चुकी हैं।

Share This