शनिवार, 19 नवंबर 2016

पटरी से उतरे डिब्बे,एक दर्जन लोग घायल

बीकानेर (जयनारायण बिस्सा)। भठिंडा जोधपुर पैसेंजर ट्रेन के शनिवार तडक़े दो बजे राजियासर से 5 किलोमीटर दूर प्रेमनगर गांव के पास  पटरी से उतर गई वहीं 4 डिब्बों के पलटने से एक दर्जन से अधिक लोगों के मामूली चोटें आई है। जिन्हे ग्रामीणों ने चिकित्सा सुविधा  उपलब्ध कराई। जिससे बीकानेर से  सूरतगढ़ की और जाने वाली ट्रेन का आवागमन रद्व हो गया। राजियासर पुलिसथानाधिकारी गणेशकुमार  से मिली जानकारी अनुसार भठिंडा-जोधपुर पैसेंजर ट्रेन 54703 प्रेमनगर गांव के पास पटरी से उतर गई और 4 डिब्बे पलट गए। जिसे सरपंच  मघाराम मारोठिया व अन्य ग्रामीणों की मदद से  डिब्बों से निकाला गया और अन्य वाहनों से गन्तवय स्थानों तक पहुंचाया गया। बीकानेर म ंडल के सीनियर डीसीएम सी.आर.कुमावत ने बताया कि अहमदाबाद जम्मू तवी, कोटा श्रीगंगानगर, अवध आसाम एक्सप्रेस,हरिद्वार बाड़मेर  सहित अन्य ट्रेने सादुलपुर से होकर गंन्तवय स्थानों तक जायेगी। वंही जयपुर - सूरतगढ़, लालगढ़ -अबोहर बठिंडा पैसेंजर, दिल्ली - बीकानेर  एक्सप्रेस को रद्व कर दिया है। पुलिस महानिरीक्षक विपिन पांडे, डी आर एम, संभागीय आयुक्त सुआलाल, श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर  ज्ञानाराम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। अर्जुनसर के सरपंच मघाराम मारोठिया ने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतरने व पलटने से  लोगों के चिखने चिल्लाने की आवाजेां को सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और डिब्बेां से सवारियेां को निकाला गया। रात को ही चाय पानी व  कुछ लोगों के लिए बिस्तरों की व्यवस्था भी ग्रामीणों के लिए की गई। रेलवे के अधिकारियों ने इस ट्रेक को सही कराने का काम शुरु कर  दिया है। वंही राहत व बचाव के कार्य भी जारी है।

Share This