बुधवार, 23 नवंबर 2016

संविधान दिवस 26 को

डूंगरपुर -डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं वर्षगांठ के अवसर पर 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाये जाने के निर्देश दिए गए है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भोज कुमार ने बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में 26 नवंबर को द्वितीय संविधान दिवस के रूप में मनाये जाने एवं इस संविधान दिवस को प्रतिवर्ष आयोजित करने के संबंध में निर्देश प्राप्त हुए है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को जिले के समस्त सरकारी कार्यलयों एवं शैक्षिक संस्थाओं मंे विचार गोष्ठी, वाद विवाद, निबंध, मोक पार्लियामेन्ट आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कर समाज को संविधान के प्रति जागरुक कराने के निर्देश दिए गए है। साथ ही राजकीय कार्यालयो में 26 नवंबर को राजपत्रित अवकाश होने पर 25 नवंबर को प्रातः 11 बजे शैक्षणिक संस्थाओं, राजकीय कार्यालयों में संविधान की उद्वेशिका का पाठन करवाते हुए संविधान के बारे मे लोगों में जागरुकता बढाने के निर्देश दिए गए है।

Share This