शनिवार, 26 नवंबर 2016

संविधान दिवस पर डाॅ.अम्बेडकर को पहले करें याद- डाॅ. उम्मेद सिंह

खबर - विकास डिडवानिया
नवलगढ़ः
सेठ जी.बी. पोदार टी.टी. काॅलेज में संविधान दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह का शुभारम्भ मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मुख्य वक्ता उम्मेद सिंह एबीईईओ ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि संविधान दिवस को मनाने से पूर्व डाॅ. भीमराव अम्बेडकर को अवश्य याद करें। डाॅ. अम्बेडकर द्वारा अथक प्रयासों से ही विश्व का सबसे बड़ा संविधान भारत में लागू किया जा सका है। मुख्य अतिथि डाॅ. श्रृद्धा व्यास पोदार काॅलेज के राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष ने कहा कि लोग भले ही इस संविधान की यह कहकर आलोचना करते हो कि यह विभिन्न देशों से लिया गया संविधान है फिर भी भारतीय संविधान सर्वश्रेष्ठ है और हमारी भारतीय संस्कृति सदैव अच्छी बातों का ग्रहण करने की प्रेरणा लेती है। प्राचार्य डाॅ.जे.पी. कड़वासरा ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रत्येक भारतीय को आज के दिन यह शपथ अवश्य लेनी चाहिए कि हम हमारे संविधान का पूर्ण सम्मान एवं पालन करेंगे। कार्यक्रम के अन्त में 26/11 के मुम्बई हमले के वीर शहीदों एवं नागरिकों को श्रद्धांजली स्वरूप एक मिनिट का मौन रखा गया। प्रवक्ता प्रवेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया व अनिल शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर समस्त प्रशिक्षणार्थी व समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

Share This