खबर - लक्की अग्रवाल
श्रीमाधोपुर। खण्डेला क्षैत्र के ग्राम होद स्थित बाबा विश्वम्भरदास राजकीय कन्या महाविद्यालय में युवा विकास केन्द्र द्वारा शुक्रवार को भ्रष्टाचार उन्मूलन व योग पर व्याख्यान माला कार्यशाला आयोजित की गई। युवा विकास केन्द्र के संयोजक आर. के स्वामी ने बताया कि मुख्य वक्ता भगतराम सैनी ने भ्रष्टाचार को समाप्त करने में आमजन की सहभागिता व जीवन में योग का महत्व विषय पर व्याख्यान दिया। सैनी ने चारो तरफ फैली भ्रष्टाचार रूपी जडो को जन जाग्रती के माध्यम से मिटाने पर बल दिया। उन्होने योग पर बोलते हुए कहा कि योग विकारो से मुक्त कर व्यक्ति को आध्यात्म की ओर अग्रसर करता है। इस अवसर पर व्याख्याता वन्दा चौधरी, नीलम खन्ना, उदयवीर उपस्थित रहे।
श्रीमाधोपुर। खण्डेला क्षैत्र के ग्राम होद स्थित बाबा विश्वम्भरदास राजकीय कन्या महाविद्यालय में युवा विकास केन्द्र द्वारा शुक्रवार को भ्रष्टाचार उन्मूलन व योग पर व्याख्यान माला कार्यशाला आयोजित की गई। युवा विकास केन्द्र के संयोजक आर. के स्वामी ने बताया कि मुख्य वक्ता भगतराम सैनी ने भ्रष्टाचार को समाप्त करने में आमजन की सहभागिता व जीवन में योग का महत्व विषय पर व्याख्यान दिया। सैनी ने चारो तरफ फैली भ्रष्टाचार रूपी जडो को जन जाग्रती के माध्यम से मिटाने पर बल दिया। उन्होने योग पर बोलते हुए कहा कि योग विकारो से मुक्त कर व्यक्ति को आध्यात्म की ओर अग्रसर करता है। इस अवसर पर व्याख्याता वन्दा चौधरी, नीलम खन्ना, उदयवीर उपस्थित रहे।
Categories:
Jaipur Division
Latest
Sikar Distt
Srimadhopur