शनिवार, 26 नवंबर 2016

दातारामगढ़ पुलिस थाना नए भवन में शिफ्ट

खबर - राजेश वैष्णव
दांतारामगढ़- पुलिस थाना भवन आज से दांता शिफ्ट हो गया है। सुबह ट्रक,पिकअप व ट्रेक्टरों में सामान भरकर दांता के अस्थाई थाना भवन में पहुंचाया गया। थानाप्रभारी सुरेन्द्र कुमार सैनी ने अस्थाई थाना भवन में पूजा अर्चना करवाई इसके बाद पूरे विधि विधान के साथ नए अस्थाई भवन में प्रवेश किया। दांतारामगढ़ बस स्टेण्ड पर स्थित पुरानें थाना भवन कोतोड़कर नया भवन बनाया जाएगा।  पुलिस थानें के नए भवन के लिए दो करोड़ 28 लाख का बजट मिला हैं। बजट के अनुसार थाना भवन बनानें के टेण्डर हो चुके है तथा शीघ्र ही नया भवन बनानें का काम शुरू होगा। थानें का नया इसके लिए दांतारामगढ़ पुलिस थाने को अब अस्थाई तौर पर रामगढ से दांता शिफ्ट किया गया है। पुलिस थाना दांता के रैफरल अस्पताल के पास सामुदायिक भवन में चलेगा। एक अनुमान के अनुसार नया भवन बनकर तैयार होनें में करीब एक साल से अधिक का समय लग सकता हैं। दांतारामगढ़ पुलिस थाना भवन काफी पुराना हैं। शुरू से ही थाना एक पुरानी धर्मशाला में चल रहा हैं। जीर्ण शीर्ण भवन में पुलिस खासी परेशान थीलेकिन पुलिस के पास पट्टा नहीं होनें के कारण नए भवन के लिए बजट नहीं मिल पा रहा था। करीब तीन साल पहले थानें के नाम ग्रम पंचायत ने पट्टा दियाइसके बाद बजट मिला और अब थानें का नवीन भवन बनना शुरू होगा। दांता के नए अस्थाई थाने के लिए आवागमन का साधन नहीं होनें से लोगों को परेशानी जरूर भोगनी पड़ेगी।

Share This