मंगलवार, 22 नवंबर 2016

दस रूपये के सिक्कों को लेकर व्यापरियों ने दिया ज्ञापन

खबर - राजकुमार चोटिया
सुजानगढ़-
नोट बंदी के केन्द्र सरकार के निर्णय के बाद शहर के व्यापारियों ने दस रूपये के सिक्के को लेकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बैंकों से व्यापारियों से दस रूपये के सिक्के जमा करने की मांग की। व्यापारियों ने ज्ञापन में बताया कि बैंकों द्वारा आम आदमी व अपने ग्राहकों को दस रूपये सिक्के दिये जा रहे हैं। जबकि दुकानदारों के पास पहले से ही आठ से दस हजार के सिक्के हैं। दस रूपये के सिक्कों को बैंक वापस नहीं ले रही है, जिससे समस्त व्यापारियों को बैंक व अन्य लेनदेन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों द्वारा सिक्के नहीं लिये जाने पर ग्राहक द्वारा प्रशासन का भय दिखाया जा रहा है। सुजानगढ़ व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रदीप तोदी, कोषाध्यक्ष महेश सोमानी, किराणा व खाद्य व्यापार मण्डल के अध्यक्ष खुशीराम चान्दरा, दिनेश पंसारी, किराणा मर्चेन्ट एसोशियसन के अध्यक्ष पवन माहेश्वरी, नन्दलाल घासोलिया, सन्तोष बेडिय़ा, प्रहलाद नारायण शर्मा, शुभकरण शर्मा, सन्तोष मंगलूनिया, निर्मल बागड़ा, मुकुल मिश्रा, नानूसिंह, गौरव मोर, प्रदीप मंगलूनिया, राकेश कुमार, बनवारी जोशी, पवन कुमार मोर, भंवरलाल गिलाण, मुरारी फतेहपुरिया, गोपाल माली, सुरेश अरोड़ा, प्रहलाद स्वामी सहित अनेक व्यापारी प्रतिनिधि मण्डल में शामिल थे। 

Share This