जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि आमजन को राहत पहुंचाना ही हम सबका ध्येय है। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चाहे वो कोई भी हो। उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा भण्डार के माध्यम से मिल रही सामग्री बाजार दर से सस्ती हो तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों के सत्यापन का काम जल्द से जल्द पूरा हो। मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों में चल रहे सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों के सत्यापन का काम जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला कलक्टर्स को यह सुनिश्चित करने को कहा कि अन्नपूर्णा भण्डार योजना के तहत उपलब्ध दैनिक उपभोग की वस्तुओं का बिक्री मूल्य बाजार मूल्य से अधिक नहीं हो। राजे कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के पहले दिन उद्घाटन सत्र के बाद विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रमुख शासन सचिवों एवं सचिवों ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रस्तुतीकरण सत्र की अध्यक्षता कर रही थीं। मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति पर आकस्मिक निरीक्षण करने और गड़बड़ी पाए जाने पर मामलों को सम्बन्धित विभाग के पास दर्ज कराने के निर्देश दिए। अतिरिक्त मुख्य सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग श्री डी.बी. गुप्ता ने अपने प्रस्तुतीकरण में बताया कि ग्रामीण गौरव पथ के द्वितीय चरण में 1253 करोड़ रुपये के 2086 ग्रामीण गौरव पथ स्वीकृत किए गए हैं, जिनके कार्यादेश शीघ्र जारी हो जाएंगे। प्रदेश में प्रतिदिन औसतन चार गांवों को ग्रामीण गौरव पथ से जोड़ा जा रहा है और प्रतिदिन औसतन 14 किलोमीटर सड़कें बनाई जा रही हैं। प्रमुख शासन सचिव जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी श्री जे.सी. महान्ति ने अपने प्रस्तुतीकरण में पेयजल परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों में लगाए गए आरओ प्लांट्स की वस्तुस्थिति के बारे में रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
Categories:
Jaipur
Jaipur Distt
Jaipur Division
Jaipur News
Latest