शनिवार, 26 नवंबर 2016

मुल्क में सभी को बराबर का दर्जा मिलने से ही मुल्क की तरक्की संभव-नकवी

खबर - पवन दाधीच
बसावा में मेधा मान एवं महानुभाव सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
करीब एक सौ लोग हुए सम्मानित
खिरोड़ -
बसावा मे शहीद दशरथ कुमार यादव स्मारक समिति की ओर से शनिवार को दोपहर सवा 2 बजे राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में मेधा मान एवं महानुभाव सम्मान समारोह हुआ। जिसके मुख्य अतिथि मुस्लिम वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अबू बकर नकवी थे।

पलसाना के बड़ा मंदिर के महंत मनोहर शरण शास्त्री के सानिध्य में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता सीकर के शिक्षाविद दयाराम महरिया ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बाय के स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वरलाल चौधरी, एमडी डॉ. रामदेव चौधरी, आदर्श पब्लिक स्कूल के निदेशक महावीर प्रसाद हुड्डा, इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार से सम्मानित मंजू हुड्डा, सांडासी के शिक्षाविद चंडीप्रसाद जांगिड़ व कोलसिया के सामाजिक कार्यकर्ता शीशुपाल खेदड़, गंगाधर सिंह सुंडा, कैप्टेन दीप सिंह, नवरंग लाल दूत, रामलाल सांखणिया, रिछपाल खेदड़, बिजेंद्र झाझडिय़ा, भामाशाह सेठ मातादीन क्याल, बड़वासी सरपंच सुरेश सीगड़, बाय सरपंच तारा देवी पूनिया व मो. सदीक थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस मौके पर राज्य मंत्री नकवी ने कहा कि मुल्क में सभी वर्ग को बराबर  का दर्जा देना चाहिए और सभी को आदर की भावना के साथ देखना चाहिए। नकवी ने कहा कि बच्चें देश का भविष्य है यह भविष्य तभी सुधरेगा जब शिक्षक इन होनहार बच्चों में राष्टीयता की भावना जागृत करें। उन्होनें कहा कि शिक्षक ही देश की सत्ता व साज को बदल सकता है। नकवी ने शहीदों के वीर शहीदों को याद करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा करने वाले सैनिकों की ही जिम्मेदारी नहीं बनती बल्कि हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि देश की सुरक्षा की भागीदारी निभाएं। नकवी ने ग्रामीणों की मांग पर बसावा के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में शौचालय बनवाने का आश्वासन दिया। समारोह को मनोहर शरण शास्त्री ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य जीवन अधूरा है और शिक्षा के माध्यम से ही मनुष्य अपने जीवन का निर्वहन भलीभांति कर सकता है। कार्य्रकम को मंजू हुड्डा, कार्य्रकम के संयोजक बनवारीलाल , दयाराम महरिया, प्रधानाचार्य जय सिंह कुलहरि, नंदलाल पूनियां आदि ने भी संबोधित किया। कार्य्रकम के दौरान प्रतिभावान विद्यार्थियों, पर्यावरण प्रेमी, स्वच्छता आदि का कार्य करने वाले, समाज हित में कार्य करने वाले , शिक्षकों सहित करीब एक सौ लोगों का मेधा मान एवं महानुभाव सम्मान किया गया। सम्मान के दौरान शहीद दशरथ कुमार यादव स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व चौधरी चरण सिंह पर आधारित बुकलेट प्रदान की गई। शहीद दशरथ कुमार यादव स्मारक समिति के अध्यक्ष कैलाश यादव  व बसावा के सरपंच मनेष कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य जय सिंह कुलहरि ने किया। इस मौके पर डॉ. सजीत जांगिड़, श्रीचंद उूडी, श्रीचंद गाड़ोदिया, रामेश्वरलाल मूंड, बजरंगलाल जांगिड़, प्रदीप शर्मा, रामकुमार बड़वासी, कृष्ण कुमार शर्मा, महावीर सिंह बारवा, बलदेव थोरी, भगवानाराम राहड़, रामचंद्र, जुगल सिंह गोठड़ा, खमाणाराम सुंडा नवरंगलाल यादव आदि मौजूद थे।

Share This