खबर - हर्ष स्वामी
पहचान छिपाने के लिए चेहरे को कुचला पत्थर से
शव की नही हुई शिनाख्त
झुंझुनूं एसएफएल टीम ने किया मौका मुआयना।
सिंघाना - सिंघाना चिड़ावा मार्ग पर भैसावता में रॉयल होटल के पास एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह सुचना मिली की भैसावता खुर्द के पास स्थित रॉयल होटल के पास सड़क किनारे एक शव पड़ा हुआ है। सुचना पर पहुंची सिंघाना पुलिस व बुहाना डीएसपी रामसिंह चौधरी ने देखा शव करीब 25 साल से अधिक की युवती का था जिसके चेहरे पर पत्थर के वार से करके चेहरे को क्षत विक्षत कर रखा था। शरीर पर सफेद पीओपी पाउडर डाल रखा था। प्रथम दृष्ट्या शव को देखकर ऐसा लगता है जैसे युवती को बेहोशी की हालत में सड़क किनारे डालकर पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है। शव के पास ही पड़े एक बड़े पत्थर व पास ही स्थित खेली की दीवार पर खुन के निशान लगे हुए थे। फेंकने वालों ने लड़की के शव को टंकी के पास ही पड़े चूने से छुपाने की कोशिश भी की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आस पास के ग्रामीणों से शिनाख्त करवाई। शिनाख्त नही होने पर पुलिस ने शव को केसीसी अस्पताल की मार्चरी में रखवाया। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पुलिस को पता चला, रात करीब 8 बजे तक सड़क पर लोगों की आवाजाही आम रहती है। इसलिए अंदेशा है कि घटना 9 बजे के बाद की है। झुंझुनूं एसएफएल टीम ने मौके पर पहुचकर सबुत जुटा रही है फिलहाल मामले में कुछ ठोस सबुत हाथ नहीं लगा है।
पहचान छिपाने के लिए चेहरे को कुचला पत्थर से
शव की नही हुई शिनाख्त
झुंझुनूं एसएफएल टीम ने किया मौका मुआयना।
सिंघाना - सिंघाना चिड़ावा मार्ग पर भैसावता में रॉयल होटल के पास एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह सुचना मिली की भैसावता खुर्द के पास स्थित रॉयल होटल के पास सड़क किनारे एक शव पड़ा हुआ है। सुचना पर पहुंची सिंघाना पुलिस व बुहाना डीएसपी रामसिंह चौधरी ने देखा शव करीब 25 साल से अधिक की युवती का था जिसके चेहरे पर पत्थर के वार से करके चेहरे को क्षत विक्षत कर रखा था। शरीर पर सफेद पीओपी पाउडर डाल रखा था। प्रथम दृष्ट्या शव को देखकर ऐसा लगता है जैसे युवती को बेहोशी की हालत में सड़क किनारे डालकर पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है। शव के पास ही पड़े एक बड़े पत्थर व पास ही स्थित खेली की दीवार पर खुन के निशान लगे हुए थे। फेंकने वालों ने लड़की के शव को टंकी के पास ही पड़े चूने से छुपाने की कोशिश भी की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आस पास के ग्रामीणों से शिनाख्त करवाई। शिनाख्त नही होने पर पुलिस ने शव को केसीसी अस्पताल की मार्चरी में रखवाया। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पुलिस को पता चला, रात करीब 8 बजे तक सड़क पर लोगों की आवाजाही आम रहती है। इसलिए अंदेशा है कि घटना 9 बजे के बाद की है। झुंझुनूं एसएफएल टीम ने मौके पर पहुचकर सबुत जुटा रही है फिलहाल मामले में कुछ ठोस सबुत हाथ नहीं लगा है।
Categories:
Crime
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Singhana