खबर - जितेश सोनी
चूरू। चन्द्र फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी राजस्थानी भाषा की फिल्म ‘आपां नै तो बेटी बचाणी है’ के ब्रोशर का लोकार्पण निकटवर्ती ख्याली गांव में अभिनेता नागेन्द्रसिंह शेखावत की मौजूदगी में अलसीसर पंचायत समिति के प्रधान गिरधारीलाल खीचड़ ने किया। कार्यक्रम में बाडेट ग्राम पंचायत के सरपंच धर्मपाल जांगिड़ भी अतिथि के रूप में मौजूद थे। समारोह में प्रधान गिरधारीलाल खीचड़ ने कहा कि ‘आपां नै तो बेटी बचाणी है’ फिल्म आज की आवश्यकता है। इस मौके पर गायक रुघवीरसिंह राठौड़, कलाकार सफी मोहम्मद कुरेशी, जगदीशसिंह महलाना, देवराजसिंह न्यौलखी, हुकमसिंह, वीरेन्द्रसिंह, महेन्द्र राजवी आदि सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे। फिल्म के लेखक, निर्माता एवं निर्देशक राजेन्द्रसिंह शेखावत ने सभी का आभार व्यक्त किया। शेखावत ने बताया कि ‘आपां नै तो बेटी बचाणी है’ फिल्म में शेखावाटी के नागेन्द्रसिंह शेखावत मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। अभिनेता नागेन्द्रसिंह के साथ अलिशा सोनी, ज्योति जांगिड़, डाॅ. बबली वशिष्ठ आदि ने मुख्य किरदार निभाया है। फिल्म के डीओपी विकास सक्सेना व संगीतकार राजेन्द्र शरणोत हैं। स्वर रूघवीरसिंह राठौड़, शंकर माहेश्वरी, लोकेश शर्मा, गरिमा राठौड़, भवानीसिंह रोलसाबसर, राजेन्द्र शरणोत का है। फिल्म का संपादन प्रवेश सक्सेना ने किया है। इस फिल्म में कुल छह गीत हैं। यह फिल्म बेटी बचाने का संदेश देने के साथ-साथ बेटी को जन्म लेने से पहले ही मारने वालों का गौरखधंधा उजागर कर रही है।
Categories:
Bikaner Division
Churu Distt
Churu News
Entertenment
Latest