मंगलवार, 22 नवंबर 2016

ग्राम सहायकों की भर्ती का विरोध

खबर - पवन शर्मा
सरपंच फोरम ने बैठक कर लिया फैसला 
सूरजगढ़. राज्य सरकार द्वारा सभी ग्राम पंचायतो में ग्राम दो दो ग्राम सहायकों की नियुक्ति देने के आदेश के बाद जहां आमजन में ख़ुशी दिखाई दे रही है वही दूसरी ओर नियुक्ति के सम्बंध में सरकार द्वारा निकाली गई प्रक्रिया के विरोध के सुर खड़े होने लग गए है। मंगलवार को पंचायत समिति के सभागार में हुई सरपंच फोरम की बैठक में प्रक्रिया के विरोध के स्वर सुनाई दिए गए।बैठक की अध्यक्षता सरपंच फोरम के अध्यक्ष वीरसिंह खरड़िया ने की।सरपंच फोरम संघ के जिलाध्यक्ष सजन पूनिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रो में रोजगार का विकास करते हुए ग्राम सहायको की जो नियुक्तियां निकाली है हम उसका सम्मान करते है लेकिन सरकार ने इस नियुक्ति के सम्बंध में जो प्रक्रिया अपनाई है वो उचित नहीं है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे वीरसिंह खरड़िया ने कहा की ग्राम सहायको की नियुक्ति सरकार स्वंय कानूनी रूप से करे इसमें सरपंचो को बीच में ना घसीटे। ग्राम पंचायतो में किनको नियुक्त करना है किनको नहीं करना इसकी नियुक्ति विधिवर रूप से करे।
ग्राम सभाओं का बहिष्कार 
बैठक के दौरान सभी सरपंचो ने सर्व समिति से निर्णय लेते हुए 28 नवंबर को होने वाली ग्राम सभाओं के बहिष्कार का निर्णय लिया।सरपंचो ने कहा कि अगर सरकार ग्राम सहायको की नियुक्ति अपने स्तर पर नहीं करेगी तब तक वह इनका विरोध करते रहेंगे। बैठक के दौरान ही सरपंचो ने नियुक्ति के सम्बंध में जिला कलेक्टर से मिलने का भी निर्णय लिया। 

ये रहे मौजूद 
बैठक में सुजडोला सरपंच सुरेंद्र मेघवाल,पीपली सरपंच कृष्ण कुमार,पिलोद सरपंच चिरंजीलाल शर्मा,रणवीर नाड़ा ,रामौतार धोलिया,शुशील कुमार ,बानवीर भड़िया,राजेंद्र शर्मा ,संदीप कुमार,रणधीर सिंह सहित अन्य सरपंच और उनके प्रतिनिधि मौजूद थे।

Share This