रविवार, 20 नवंबर 2016

कंचनपुर गांव के जीएसएस में ट्रांसफार्मर में लगी आग

खबर - लक्की अग्रवाल
ग्रामीणों में मची अफरातफरी, दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू 
श्रीमाधोपुर. कंचनपुर गांव के 33 केवी जीएसएस में स्थित एक ट्रांसफार्मर में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद ट्रांसफार्मर धूं धू कर जलने लगा तथा आग और धूंए का गुबार आसमान में 20 फीट से ज्यादा उठने लगा। आग व धुंए का गुबार देखकर तथा बीच-बीच में दो बार धमाके के आवाज के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया तथा अफरा-तफरी मच गई। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण इकठ्?ठे हो गए तथा अपने-अपने तरीकों से आग बुझाने की कोशिश में लग गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस थाने में दी तथा रींगस फायर ब्रिगेड को फोन किया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद करीब दो घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका। जैसे ही आग लगी बिजली निगम ने आस-पास की बिजली लाईन काट दी, ताकि हादसा नही हो। आग लगने का प्रारंभिक कारण शार्ट-सर्किट माना जा रहा है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि ऊपर से गुजर रहे 11केवी लाइन का तार फाल्ट के कारण टूटकर ट्रांसफार्मर के ऊपर गिर गया, जिससे ट्रांसफार्मर के डीजल ने आग पक? ली। श्रीमाधोपुर में दमकल की गा?ी की उपलब्धता नही होने से रींगस दमकल को फोन करके बुलाया गया। रींगस से कंचनपुर गांव की दूरी अधिक होने से दमकल के पहुंचने में वक्त लग गया। वही पास में ही लगे जीएसएस के अन्य ट्रांसफार्मरो में डीजल के आग पक?ने का खतरा पैदा हो गया। आस-पास के खेतो में सूखी क?बी, ग्वार खेतो में रखा हुआ था, जिसके आग पक?ने का खतरा पैदा हो गया। इस बीच ग्रामीणों ने पानी का टेंकर मंगवाकर आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद पहुंची दमकल से आग पर काबू पाया गया।


Share This