खबर - जितेश सोनी
चूरू। एडवेंचर स्पोट्र्स में सफलता का परचम लहरा रहे चूरू के एवरेस्ट विजेता गौरव शर्मा को प्रतिष्ठित डॉ बी.आर. अंबेडकर नेशनल अवार्ड 2016 दिए जाने की घोषणा की गई है। एडवेंचर स्पोट्र्स के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें डॉ बी.आर. अंबेडकर स्पोट्र्स फाउंडेशन की ओर से यह अवार्ड दिया जाएगा। फाउंडेशन के सचिव नीरज कुमार मेहरा ने बताया कि सोमवार 28 नवंबर को शाम पांच बजे नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले समारोह में गौरव को एडवेंचर स्पोट्र्स केटेगरी में यह अवार्ड दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामाजिक और नैतिक दायित्व के स्तर पर उत्कृष्ट मानकों की स्थापना और अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट क्षमता के प्रदर्शन पर उन्हें यह अवार्ड दिया जा रहा है। गौरव ने किशोरों एवं युवाओं में साहस की क्षमताओं को प्रोत्साहित करने एवं आपदा प्रबंधन की तकनीकों को सिखाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अवार्ड की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गौरव ने कहा कि कोई भी अवार्ड आपकी जिम्मेदारी को और बढा देता है। वैसे उनके लिए अभी काम का समय है और वे चाहते हैं कि एडवेंचर स्पोट्र्स के क्षेत्र में अधिक से अधिक काम करें और ज्यादा युवाओं को इस क्षेत्र के लिए प्रेरित कर सकें। गौरव ने कहा कि वे अपने काम का, अपने मिशन का लुत्फ उठाते हैं और इसे प्यार करते हैं क्योंकि इसी ने उन्हें बहुत प्रतिष्ठा, सम्मान और पहचान दिलाई है।
चूरू। एडवेंचर स्पोट्र्स में सफलता का परचम लहरा रहे चूरू के एवरेस्ट विजेता गौरव शर्मा को प्रतिष्ठित डॉ बी.आर. अंबेडकर नेशनल अवार्ड 2016 दिए जाने की घोषणा की गई है। एडवेंचर स्पोट्र्स के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें डॉ बी.आर. अंबेडकर स्पोट्र्स फाउंडेशन की ओर से यह अवार्ड दिया जाएगा। फाउंडेशन के सचिव नीरज कुमार मेहरा ने बताया कि सोमवार 28 नवंबर को शाम पांच बजे नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले समारोह में गौरव को एडवेंचर स्पोट्र्स केटेगरी में यह अवार्ड दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामाजिक और नैतिक दायित्व के स्तर पर उत्कृष्ट मानकों की स्थापना और अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट क्षमता के प्रदर्शन पर उन्हें यह अवार्ड दिया जा रहा है। गौरव ने किशोरों एवं युवाओं में साहस की क्षमताओं को प्रोत्साहित करने एवं आपदा प्रबंधन की तकनीकों को सिखाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अवार्ड की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गौरव ने कहा कि कोई भी अवार्ड आपकी जिम्मेदारी को और बढा देता है। वैसे उनके लिए अभी काम का समय है और वे चाहते हैं कि एडवेंचर स्पोट्र्स के क्षेत्र में अधिक से अधिक काम करें और ज्यादा युवाओं को इस क्षेत्र के लिए प्रेरित कर सकें। गौरव ने कहा कि वे अपने काम का, अपने मिशन का लुत्फ उठाते हैं और इसे प्यार करते हैं क्योंकि इसी ने उन्हें बहुत प्रतिष्ठा, सम्मान और पहचान दिलाई है।
Categories:
Bikaner Division
Churu Distt
Churu News
Latest
Sports