बुधवार, 23 नवंबर 2016

मंत्री समूह ने की राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ के कार्यक्रमों समीक्षा

जयपुर। गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया की अध्यक्षता मेें बुधवार को शासन सचिवालय में आयोजित मंत्री समूह की बैठक में वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के 3 तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड, सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री यूनुस खान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी, निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग श्रीमती अनुप्रेरणा सिंह कुंतल, सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त शासन सचिव श्री इन्द्रसिंह राव उपस्थित थे। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री  राठौड़ ने कहा कि सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सभी संभाग एवं जिलों में 13 दिसम्बर से 20 जनवरी, 2017 तक निर्धारित तिथियों में विकास प्रदर्शनी, जनसभा, रोजगार मेले, निःशुल्क हैल्थ चैकअप शिविर, महिलाओं के लिए कैेंसर जागरूकता अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विकास पखवाडे के अतिरिक्त आरोग्य मेले का भी आयोजन किया जायेगा। सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री यूनुस खान ने सुझाव दिया कि इस अवसर पर राज्य के अलावा दिल्ली में भी सरकार की उपलब्धियों का होर्डिंग के माध्यम से प्रचार किया जाये। मंत्री समूह ने निर्देश दिये कि राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर सरकार की उपलब्धियों का प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में होर्डिंग्स, बैनर्स, प्रचार सामग्री, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित लघु फिल्में तैयार कर सघन व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।

Share This