खबर - जितेश सोनी
चूरू । स्थानीय महिलाथाना के पास अस्थाई रूप से चल रही आपणी पाठशाला में आज श्री जैन श्वैताम्बर तेरापथी सभा फाण्डेशन चूरू की ओर से स्व. नथमल पारख की स्मृति में 150 बच्चों को जूते वितरीत किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सभापति विजय शर्मा व जिला प्रमुख हरलाल सहारण के आतिथ्य मे तेरापंथी फाण्डेशन के आर्थिक सहयोग से ललित कुमार चन्द्रप्रकाश पारख के द्वारा आपणी पाठशाला के 150 बच्चों को वितरित किये गये।इसी क्रम में 150 जुराब की जोड़ी भी विनोद कुमार संतोष कुमार हीरावत विशाखापतनम द्वारा भी वितरित किये गये। कार्यक्रम के दौरान सभापति विजय शर्मा ने सभी बच्चों को निरन्तर पढ़ाई मेें मन लगाने की सलाह दी व आगे चलकर देश का नाम रोशन करने की बात कही। जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने भी अपने बात बच्चों के सामने रखी। संचालन कर रहे रामावतार भांभू ने सभी अतिथियों को पाठशाला के स्टाफ व बच्चों से परिचय करवाया व उपस्थित सभी अतिथियों से समक्ष बच्चों के बौद्धिक विकास की भी जानकारी दी। भांभू ने बताया कि यह बच्चे भविष्य को एक सूनहरी उड़ान दे सकते है सिर्फ इन्हे थोड़ी सी मदद मिलती रहे तो ये झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चे कुछ नया कर दिखायेगे। इसी तरह सेवानिवृत प्रोफसर एचएस इसरान ने भी बच्चो के मानसीक विकास अन्य विद्यालयों के अपेक्षा काफी प्रभावशाली होना बताया। पाठशाला की नींव रखने वाले सिपाही धर्मवीर के इस प्रकार बच्चों के लिए काफी कारगार प्रयास करने पर सभी अतिथियों ने भूरी भूरी प्रसंशा की। इसी मौके पर उपस्थित विनोद लुणिया ने भी अपनी ओर से पाठशाला के बच्चों को 70 स्वेटर व महिने के 2 दिन भोजन व्यवस्था करवाने की बात कही।
एसपी राहुल बाहरठ ने पाठशाला का निरीक्षण किया
इस प्रकार अचानक दौरे पर आये हुए एसपी राहुल बाहरठ ने भी पाठशाला का निरीक्षण किया व बच्चों के प्रति सहानुभूति प्रकट की। बाहरठ ने बताया कि आज के दौर में ऐसी मानवता मैने कही नहीं देखी। धन्य है चूरू शहर जिसमें इन सभी दानवीर जैसे महान विभूतियों ने जन्म लिया। एसपी बाहरठ ने सभी के कार्य को प्रशंशा योग्य बताया।
इस अवसर पर विनोद लुणिया, शिक्षक सुमित, ममता, गीता, विकास, वेद प्रकाश, प्रो. एचएस इसरान, पदमसिंह, डाॅ. सुनिल जांदू, नारायण बेनीवाल, नोरतमल कोठारी, दिनेश कुमार सैनी गोविन्द लुगरिया सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
चूरू । स्थानीय महिलाथाना के पास अस्थाई रूप से चल रही आपणी पाठशाला में आज श्री जैन श्वैताम्बर तेरापथी सभा फाण्डेशन चूरू की ओर से स्व. नथमल पारख की स्मृति में 150 बच्चों को जूते वितरीत किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सभापति विजय शर्मा व जिला प्रमुख हरलाल सहारण के आतिथ्य मे तेरापंथी फाण्डेशन के आर्थिक सहयोग से ललित कुमार चन्द्रप्रकाश पारख के द्वारा आपणी पाठशाला के 150 बच्चों को वितरित किये गये।इसी क्रम में 150 जुराब की जोड़ी भी विनोद कुमार संतोष कुमार हीरावत विशाखापतनम द्वारा भी वितरित किये गये। कार्यक्रम के दौरान सभापति विजय शर्मा ने सभी बच्चों को निरन्तर पढ़ाई मेें मन लगाने की सलाह दी व आगे चलकर देश का नाम रोशन करने की बात कही। जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने भी अपने बात बच्चों के सामने रखी। संचालन कर रहे रामावतार भांभू ने सभी अतिथियों को पाठशाला के स्टाफ व बच्चों से परिचय करवाया व उपस्थित सभी अतिथियों से समक्ष बच्चों के बौद्धिक विकास की भी जानकारी दी। भांभू ने बताया कि यह बच्चे भविष्य को एक सूनहरी उड़ान दे सकते है सिर्फ इन्हे थोड़ी सी मदद मिलती रहे तो ये झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चे कुछ नया कर दिखायेगे। इसी तरह सेवानिवृत प्रोफसर एचएस इसरान ने भी बच्चो के मानसीक विकास अन्य विद्यालयों के अपेक्षा काफी प्रभावशाली होना बताया। पाठशाला की नींव रखने वाले सिपाही धर्मवीर के इस प्रकार बच्चों के लिए काफी कारगार प्रयास करने पर सभी अतिथियों ने भूरी भूरी प्रसंशा की। इसी मौके पर उपस्थित विनोद लुणिया ने भी अपनी ओर से पाठशाला के बच्चों को 70 स्वेटर व महिने के 2 दिन भोजन व्यवस्था करवाने की बात कही।
एसपी राहुल बाहरठ ने पाठशाला का निरीक्षण किया
इस प्रकार अचानक दौरे पर आये हुए एसपी राहुल बाहरठ ने भी पाठशाला का निरीक्षण किया व बच्चों के प्रति सहानुभूति प्रकट की। बाहरठ ने बताया कि आज के दौर में ऐसी मानवता मैने कही नहीं देखी। धन्य है चूरू शहर जिसमें इन सभी दानवीर जैसे महान विभूतियों ने जन्म लिया। एसपी बाहरठ ने सभी के कार्य को प्रशंशा योग्य बताया।
इस अवसर पर विनोद लुणिया, शिक्षक सुमित, ममता, गीता, विकास, वेद प्रकाश, प्रो. एचएस इसरान, पदमसिंह, डाॅ. सुनिल जांदू, नारायण बेनीवाल, नोरतमल कोठारी, दिनेश कुमार सैनी गोविन्द लुगरिया सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
Categories:
Bikaner Division
Churu Distt
Churu News
Latest
Social