खबर - प्रशांत गौड़
इन शिविरों में कुल 1275 यूनिट रक्त एकत्र हुआ
बड़ी संख्या में युवाओं ने लिया भाग
जयपुरः- -नवलगढ़ विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा के जन्मदिवस के अवसर रविवार,20 नवम्बर 2016 को प्रदेशभर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। इस कड़ी के तहत राजधानी जयपुर में भी कई जगह स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन हुआ, इनमें युवा विकास मंच और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। इन शिविरों में कुल 1275 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
निम्न स्थानों पर हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजनः-
कानोता:- रविवार 20 नवम्बर 2016 को सीतादेवी देशराज ओसवाल मैमोरियल ट्रस्ट एवं हीरावाला रिको इण्डस्ट्रीज एरिया एसोसियेषन के सयुंक्त तत्वावधान में प्रातः 8.00 से दोपहर 3.00 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। हीरावाला रिको इण्डस्ट्रीज एरिया एसोसियसन अध्यक्ष संजय ओसवाल के अनुसार नवलगढ़ विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें संजय ओसवाल, सिप्पी महेंद्रा, अविनाश सिंघल, रिंकू अग्रवाल, सुनिलदत्त शर्मा, दिनेश पारवनी, भवानीशंकर नाराणिया के साथ ही विनायक इंस्टीटयूट के निदेशक विमल मीणा और राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजपाल शर्मा समेत बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया। यहां पर 450 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ। यहां पर रक्तदान के प्रति युवाओं में खासा उत्साह दिख रहा था।
मानसरोवरः- रविवार को 20 नवम्बर 2016 को प्रातः 10.00 से सायं 4.00 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन मानसरोवर के विनायक गार्डन इस्काॅन रोड़, विजय पथ चैराहा पर संपन्न हुआ, जिसमें शहर के साथ ही मानसरोवर के धर्म सिंह सिंधानीय (पार्षद), हरिश यादव (पूर्व पार्षद), नरेन्द्र वषिष्ठ (पूर्व पार्षद मोहन खण्डेलवाल, रोहित चैधरी, सुशिल चौधरी , चुब सिंह, मुकेश सैनी, मोन्टी, विपुल शर्मा, गौरव खत्री, कैलाश आहुजा, धमेंन्द्र धाकड, मनीश जैन, प्रमोद जग्रवाल व स्थानीय युवाओं ने रक्तदान में बढ-चढकर हिस्सा लिया। कमल असवानी के अनुसार यहां पर 300 यूनिट रक्त एकत्र हुआ ।
विद्याधर नगर:- रविवार को ही विद्याधर नगर के सेक्टर 2 के सामुदायिक भवन में प्रातः 10.00 से सायं 4.00 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। प्रदीप तिवाडी के अनुसार यहां पर 335 यूनिट रक्त एकत्र हुआ, जिसमें महेश जोशी (पूर्व सांसद), भगवान सहाय सैनी (पूर्व विधायक), अनिल गोढवाल (पूर्व आईपीएस अधिकारी), हजारी लाल नागर (पूर्व जिला प्रमुख), विक्रम सिंह शेखावत, महिपाल मकरान(अध्यक्ष करणी सेना), शयाम प्रताप सिंह राठौड, मुकेष सैनी, अशोक शर्मा, रमेश बबेरवाल, मनोज गौयल, विवके मीणा, जितेन्द्र मिश्रा, अकबर खान, सुनिता शर्मा, दुर्गादास पाल, राजेष महर्षि, विरेन्द्र राठौड, रणजीत सिंह, अरविन्द कुलवाल, आकाष शर्मा, सुरेन्द्र राठौड, राजेष तिवाडी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रामपुरा डाबड़ीः- सीकर रोड़ स्थित रूक्मणी गार्डन जाहोता रोड़, रामपुरा डाबड़ी(आमेर) में रविवार को 20 नवम्बर 2016 को डाॅ. राजकुमार शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में गंगासहाय शर्मा (पूर्व विधायक),धीरज सिंह अडूका, भरत शर्मा, राकेश शर्मा, ग्यारसी लाल गोयला, भगवान सहाय, रमेष यादव, तेजबहादुर जाट, चिरंजी लाल वार्मा, सिंकन्दर बनुकर, राजेश मानवाड व बड़ी संख्या में युवा विकास मंच और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान षिविर में रक्तदान में भाग लिया। यहां पर 190 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
युवा विकास मंच के सचिव डाॅ राजपाल शर्मा ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों से एकत्र किया गया रक्त जरुरतमंदों और विभिन्न ब्लड बैंकों को भेजा जाएगा। डाॅ शर्मा में इस पुनीत कार्य के आयोजन को सफल बनाने में सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया है।
बड़ी संख्या में युवाओं ने लिया भाग
जयपुरः- -नवलगढ़ विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा के जन्मदिवस के अवसर रविवार,20 नवम्बर 2016 को प्रदेशभर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। इस कड़ी के तहत राजधानी जयपुर में भी कई जगह स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन हुआ, इनमें युवा विकास मंच और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। इन शिविरों में कुल 1275 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
निम्न स्थानों पर हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजनः-
कानोता:- रविवार 20 नवम्बर 2016 को सीतादेवी देशराज ओसवाल मैमोरियल ट्रस्ट एवं हीरावाला रिको इण्डस्ट्रीज एरिया एसोसियेषन के सयुंक्त तत्वावधान में प्रातः 8.00 से दोपहर 3.00 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। हीरावाला रिको इण्डस्ट्रीज एरिया एसोसियसन अध्यक्ष संजय ओसवाल के अनुसार नवलगढ़ विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें संजय ओसवाल, सिप्पी महेंद्रा, अविनाश सिंघल, रिंकू अग्रवाल, सुनिलदत्त शर्मा, दिनेश पारवनी, भवानीशंकर नाराणिया के साथ ही विनायक इंस्टीटयूट के निदेशक विमल मीणा और राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजपाल शर्मा समेत बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया। यहां पर 450 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ। यहां पर रक्तदान के प्रति युवाओं में खासा उत्साह दिख रहा था।
मानसरोवरः- रविवार को 20 नवम्बर 2016 को प्रातः 10.00 से सायं 4.00 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन मानसरोवर के विनायक गार्डन इस्काॅन रोड़, विजय पथ चैराहा पर संपन्न हुआ, जिसमें शहर के साथ ही मानसरोवर के धर्म सिंह सिंधानीय (पार्षद), हरिश यादव (पूर्व पार्षद), नरेन्द्र वषिष्ठ (पूर्व पार्षद मोहन खण्डेलवाल, रोहित चैधरी, सुशिल चौधरी , चुब सिंह, मुकेश सैनी, मोन्टी, विपुल शर्मा, गौरव खत्री, कैलाश आहुजा, धमेंन्द्र धाकड, मनीश जैन, प्रमोद जग्रवाल व स्थानीय युवाओं ने रक्तदान में बढ-चढकर हिस्सा लिया। कमल असवानी के अनुसार यहां पर 300 यूनिट रक्त एकत्र हुआ ।
विद्याधर नगर:- रविवार को ही विद्याधर नगर के सेक्टर 2 के सामुदायिक भवन में प्रातः 10.00 से सायं 4.00 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। प्रदीप तिवाडी के अनुसार यहां पर 335 यूनिट रक्त एकत्र हुआ, जिसमें महेश जोशी (पूर्व सांसद), भगवान सहाय सैनी (पूर्व विधायक), अनिल गोढवाल (पूर्व आईपीएस अधिकारी), हजारी लाल नागर (पूर्व जिला प्रमुख), विक्रम सिंह शेखावत, महिपाल मकरान(अध्यक्ष करणी सेना), शयाम प्रताप सिंह राठौड, मुकेष सैनी, अशोक शर्मा, रमेश बबेरवाल, मनोज गौयल, विवके मीणा, जितेन्द्र मिश्रा, अकबर खान, सुनिता शर्मा, दुर्गादास पाल, राजेष महर्षि, विरेन्द्र राठौड, रणजीत सिंह, अरविन्द कुलवाल, आकाष शर्मा, सुरेन्द्र राठौड, राजेष तिवाडी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रामपुरा डाबड़ीः- सीकर रोड़ स्थित रूक्मणी गार्डन जाहोता रोड़, रामपुरा डाबड़ी(आमेर) में रविवार को 20 नवम्बर 2016 को डाॅ. राजकुमार शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में गंगासहाय शर्मा (पूर्व विधायक),धीरज सिंह अडूका, भरत शर्मा, राकेश शर्मा, ग्यारसी लाल गोयला, भगवान सहाय, रमेष यादव, तेजबहादुर जाट, चिरंजी लाल वार्मा, सिंकन्दर बनुकर, राजेश मानवाड व बड़ी संख्या में युवा विकास मंच और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान षिविर में रक्तदान में भाग लिया। यहां पर 190 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
युवा विकास मंच के सचिव डाॅ राजपाल शर्मा ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों से एकत्र किया गया रक्त जरुरतमंदों और विभिन्न ब्लड बैंकों को भेजा जाएगा। डाॅ शर्मा में इस पुनीत कार्य के आयोजन को सफल बनाने में सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया है।
Categories:
Jaipur
Jaipur Distt
Jaipur Division
Jaipur News
Latest
Politics