सोमवार, 21 नवंबर 2016

प्रो. कबड्डी की तर्ज पर ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता शुरू

खबर - अरुण मूंड
ग्रामीण प्रतिभाएं आयेगीं सामने
झुंझुनू। 
राष्ट्रीय प्रो कबड्डी की तर्ज पर सुरजगढ़ विधानसभा में परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक लाख रूपए ईनामी राशी वाली कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ घरडाना खुर्द गांव में मुख्य अतिथि नौरंग डांगी, विशिष्ट अतिथि विजयपाल राव व भरतसिंह राव की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बाताया कि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को तरासने के लिए यह एक सराहनीय पहल है। विधानसभा क्षेत्र में आठ ब्लॉक बनाकर 59 टीमों का चयन किया गया है जिसमें ब्लॉक वाईज मैच करवाने के बाद फाईनल मैच का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विजेता टीम को 51 हजार व उप विजेता टीम को 31 हजार रूपए का ईनाम दिया जाएगा। घरडाना खुर्द ब्लॉक में 8 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें मोई सद्दा विजेता व हीरवा उपविजेता रहा। मैचों का आयोजन पीटीआई प्यारेलाल, रोहिताश्व डैला, महासिंह राव व बलबीर सिंह की देखरेख में हुआ। इस मौके पर आस पास के गांवों के लोग मौजूद थे।

Share This