खबर -लक्की अग्रवाल
श्रीमाधोपुर। कस्बे की महात्मा गाँधी महाविद्यालय में शनिवार को तालुका विधिक सेवा समिति के तत्त्वाधान में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का आयोजन अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश गिरिजा भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। प्राचार्य डॉ.वी.के.सैनी ने बताया कि शिविर में अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश भारद्वाज ने महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को कानून की जानकारी दी। तो वहीं न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री कविता सोनी ने बालश्रम बाल विवाह,बाल अपराधों पर प्रकाश डालते हुए रोकथाम के बारे में बताया। एड. जितेन्द्र कुमार गौड़ ने वाहन संचालन,हेलमेट की उपयोगिता व जीवन बीमा पर प्रकाश डालते हुए उनकी महत्ता के बारे में बताया। एसीजेएम प्रथम कनिष्ठ लिपिक टीम प्रभारी शिम्भूदयाल गढ़वाल,शिवपाल सिंह चाहर ने अपराधों व असंतुलन आय से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। इस दौरान समाज सेवी जटाशंकर व्यास,व्याख्याता विनोद कुमार यादव,राजेन्द्र कूड़ी,कैलाश कुमार,राकेश शर्मा,धर्मपाल बिजारणियां सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।
Categories:
Jaipur Division
Latest
Sikar Distt
Srimadhopur