खबर - जगत जोशी
रावतसर:-बहुजन समाज पार्टी के राजस्थान प्रभारी व सांसद विजय प्रताप सिह का रविवार को कस्बे में पहुचने पर होटल सम्राट में पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर रखे गये कार्यक्रम में सांसद विजय प्रतापसिह को ज्ञापन सौपते हुये मिरासी समाज राजस्थान के प्रदेष प्रवक्ता राजकुमार परलीका ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 28 सितम्बर 15 को दिये गये अपने फैसले कि ओबीसी की अति पिछडी़ जाति जिसकी स्थिति एस सी व एस टी से ज्यादा बदत्तर है को अलग आरक्षण की व्यवस्था की जावे। किंतु इस मामले में एक साल से ज्यादा का समय हो जाने के उपरांत भी राज्य सरकार के द्वारा इस और कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। जिस पर सांसद ने इस मामले को शीतकालीन विधानसभा सत्र में उठाकर राजस्थान सरकार से जबाब मांगने की बात कही। इस मौके पर ओमप्रकाष मेघवाल, रामदेव बैरवाल, बृजलाल, उम्मेद ठेकेदार, राकेष कारगवाल, सेठी मिस्त्री सहित अनेको लौगो के द्वारा सांसद का स्वागत किया गया।
रावतसर:-बहुजन समाज पार्टी के राजस्थान प्रभारी व सांसद विजय प्रताप सिह का रविवार को कस्बे में पहुचने पर होटल सम्राट में पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर रखे गये कार्यक्रम में सांसद विजय प्रतापसिह को ज्ञापन सौपते हुये मिरासी समाज राजस्थान के प्रदेष प्रवक्ता राजकुमार परलीका ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 28 सितम्बर 15 को दिये गये अपने फैसले कि ओबीसी की अति पिछडी़ जाति जिसकी स्थिति एस सी व एस टी से ज्यादा बदत्तर है को अलग आरक्षण की व्यवस्था की जावे। किंतु इस मामले में एक साल से ज्यादा का समय हो जाने के उपरांत भी राज्य सरकार के द्वारा इस और कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। जिस पर सांसद ने इस मामले को शीतकालीन विधानसभा सत्र में उठाकर राजस्थान सरकार से जबाब मांगने की बात कही। इस मौके पर ओमप्रकाष मेघवाल, रामदेव बैरवाल, बृजलाल, उम्मेद ठेकेदार, राकेष कारगवाल, सेठी मिस्त्री सहित अनेको लौगो के द्वारा सांसद का स्वागत किया गया।
Categories:
Bikaner Division
Hanumangarh Distt
Latest
Politics
Rawatsar