मंगलवार, 22 नवंबर 2016

सांसद महोदया हवाई सफर के ख्वाब दिखाने में व्यस्त -डॉ. राजकुमार शर्मा

खबर - अरुण मूंड
नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा की प्रेस वार्ता
सर्किट हाउस में हुई प्रेस वार्ता में सरकार को घेरा
ग्राम सहायक भर्ती को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल
बिना बजट और गाइडलाइन के नहीं हो सकती है भर्ती
सांसद संतोष अहलावत पर भी डॉ. शर्मा ने साधा निशाना
कहा-जनता अच्छी सड़कों की गुजारिश कर थक गई
विधानसभा में जिले की सड़कों को लेकर घेरेंगे सरकार को
झुंझुनूं - नवलगढ़ से विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने आज पत्रकार वार्ता की। उन्होंने 28 नवंबर को हर पंचायत मुख्यालय पर ग्राम सभाओं में होने वाली ग्राम सहायकों की भर्ती को लेकर सवाल उठाया। वहीं सांसद संतोष अहलावत की कोशिशों पर भी निशाना साधते हुए हालातों को बयां किए। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिना कोई गाइडलाइन और प्रक्रिया को तय कर पंचायतों को दो-दो ग्राम सहायकों की भर्ती के मौखिक आदेश दे डाले है। अब उनके वेतन और उनके पदस्थापन को लेकर गफलत की स्थिति है। साथ ही पंचायत स्तर पर भर्ती से विश्वनीयता, पारदर्शित पर भी खुद सरपंच ही सवाल उठा रहे है। ऐसे में इसे लेकर स्पष्ट नीति और वैधानिक तरीके से भर्ती करने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने संसद में कल सांसद संतोष अहलावत द्वारा झुंझुनूं को हवाई सेवाओं से जोडऩे की मांग पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की तरह अब उनके सांसद भी हवा हवाई बातें करने लगे है। झुंझुनूं जिले की जनता सड़कें मांग रही है। ट्रेन का समय यात्रियों के मुताबिक करने की मांग कर रही है। ये काम तो सांसद करा नहीं पा रही है। बल्कि हवाई सफर से जोडऩे की मांग संसद में कर रही है। उन्होंने कहा कि शहर की सभी सड़कें टूटी हुई है और खेतड़ी -सिंघाना रोड का अता पता नहीं हैं। मंडावा-फतेहपुर रोड के भी हालात ऐसे ही है। इन सबको लेकर तो सांसद कुछ कर नहीं रही है।


Share This