शनिवार, 19 नवंबर 2016

बलारा के सज्जन महर्षि बने सूरत शहर सभ्य कारोबारी सदस्य

खबर - सुरेंद्र शर्मा
सूरत- राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ तहसील के बलारा  गाँव के सज्जन महर्षि आज से तक़रीबन 25 वर्ष पहले सूरत पहुँच कर समाज सेवा से जुड़ कर राजस्थानी समाज के  लिये  हमेशा तत्पर रहने वाले सज्जन महर्षि ने सूरत की धरा पर अनेक संघटनों के साथ सक्रियता से सेवा देते रहे है।   जिसमे विप्र फाउंडेशन के सूरत शहर मंत्री ,राजस्थान ब्रह्मण महासभा के गुजरात प्रभारी , राजस्थान युवा संघ , मारवाडी युवा मंच , वात्सल्य ग्राम , गौड़ ब्रह्मण परिषद ,लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद ,वाटिका टाउन ,आज भी सक्रिय रूप से सूरत शहर में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे है।  प्रवासी राजस्थानी बंधुओं के लिये हमेशा मन में सेवा भावना लिये हुए  सज्जन महर्षि ने अनेक प्रवासी बंधुओं के लिये सूरत शहर में रोजगार उपलब्ध करवाये है।  पिछले 25 वर्षों से लगातार भारतीय जनता पार्टी के प्रति  पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी  के साथ सेवा व समय महर्षि ने भारतीय जनता पार्टी को दिया है  वार्ड के मंत्री, वार्ड के उपप्रमुख , वार्ड के मीडिया प्रभारी ,बूथ कवीनीयर की जिमेदारी अब तक महर्षि सम्भाल चुके है  पार्टी ने  महर्षि की कार्य क्षमता को देखते हुए इन्हे सूरत शहर सभ्य कारोबारी सदस्य की जिमेदारी प्रदान की है।  जिसके लिये  महर्षि के समर्थको ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी का आभार व्यक्त किया है।  और  महर्षि को बधाई दी ! पूरे सूरत शहर में उत्सव का माहौल बना हुआ हैं।  15 नवम्बर को शेखावाटी के लोगो ने  सज्जन महर्षि का भव्य सम्मान भी किया था। 

Share This