सोमवार, 21 नवंबर 2016

निकाह प्रोग्राम 27 को

खबर -फ़िरोज़ खान
सीसवाली  ।
हाड़ौती अंसारियांन कमेठी 24 खेड़ा कोटा संभाग का 21 वाँ ऑल मुस्लिम इज्तिमाई निकाह प्रोग्राम सीसवाली में 27 नवम्बर को होगा । इज्तिमाई निकाह प्रोग्राम के सदर उमर फारूक ने बताया कि निकाह प्रोग्राम मेला ग्राउंड क्रषि उपज मंडी सीसवाली में होगा । जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही है ।

Share This