रविवार, 27 नवंबर 2016

एमजेएसए में फिर सीकर का परचम

राज्य स्तर पर मिला सीकर को तृतीय स्थान, मुख्यमंत्री राजे ने कलक्टर गुप्ता को किया सम्मानित, एमजेएसए से जुड़े तीन अन्य अधिकारियों को भी मिले प्रशस्ति पत्र
सीकर।
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में सीकर जिले को राज्य में तीसरा स्थान मिला है। रविवार को जयपुर में आयोजित एमजेएसए राज्य स्तरीय कार्यशाला में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने सीकर कलक्टर कुंजबिहारी गुप्ता को अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एमजेएसए में उत्कृष्ट कार्य के लिए सीकर के एमजेएसए प्रभारी अधीक्षण अभियंता (जलग्रहण) राजेंद्र प्रसाद, उप वन संरक्षक राजेंद्र हुड्डा व नीमकाथाना सहायक अभियंता राकेश वर्मा को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एमजेएसए कार्यों की समय पर पूर्णता, नवाचार, जन सहभागिता, आईईसी आदि के आधार पर हुए चयन में राज्य के पाली को प्रथम व झालावाड़ को दूसरा स्थान मिला। इस दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री सुरेंद्र गोयल सहित समस्त मंत्रिगण एवं अधिकारीगण मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने इस दौरान सीकर में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में किए गए कार्यों एवं नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि सीकर में भौगोलिक प्रतिकूलताओं के बावजूद बहुत अच्छा काम इस अभियान में हुआ। जिला कलक्टर गुप्ता ने सीकर को मिले इस सम्मान का श्रेय पूरी एमजेएसए टीम व विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले समस्त लोगों को दिया है।  कार्यशाला में सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर, विधायक झाबर सिंह खर्रा, रतनलाल जलधारी, गोरधन वर्मा, बंशीधर बाजिया, जिला प्रमुख अपर्णा रोलन, सीईओ केएल बाड़ेतिया ने भी शिरकत की।

Share This