सोमवार, 21 नवंबर 2016

बैंक में तीन दिन से कैश नही आने पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रर्दशन

खबर - विकास कनवा
मणकसास गंाव का मामला
बाघोली /
मणकसास में बड़ौदा बैंक में तीसरे दिन शनिवार को बैंक में कैश नही आने पर ग्रामीणों ने रोशनलाल वर्मा व जाफ र अलि के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने बैंक के सामने विरोध प्रर्दशन किया और हाय मोदी हाय मोदी के नारे लगाये गये। खौंह गंाव की खातियों के ढ़ाणी के पास की व़द्व महिला शरबती देवी ने बताया कि पांच दिन से बैंक में रूपये लेने के लिए आ रही हॅँू लेकिन मेने एक रूपया भ नही दिया खाने के लिए राशन व अन्य सामान खरीदने के भी लाले पड़ गये। सुगना राम , संतलाल जहाज, बजरंगलाल पापड़ा, राजु सैनी बाघोली, ठाकुर बिजंारा , प्रेमी देवी आदि ने बताया कि बैंक में १००० व ५०० के नोट बंद होने के बाद आज तक भी नये नोट नही मिले खाद बीज व बिमारी के लिए भी रूपये कहा से लाये सामान भी बाजार में रूपये नही देने से उधार में दुकानदार भी मना करने लग गये। मनेजर ऋषकेश ने बताया कि उदयपुरवाटी से कैश नही मिलने पर लोगो को परेशान होना पड़ रहा है। इसी प्रकार पचलंगी व पौंख के बैंको में भी यही हालात रही। प्रर्दशन करने वाले अर्जुनलाल बंजारा, प्रहलाद, सोनपाल, नागरमल, मुकेश जाखड़, राजपाल सहीत दर्जनों लोग मौजुद थे।

Share This