शनिवार, 26 नवंबर 2016

अब दांता में चलेगा पुलिस थाना, रामगढ़ से हो रहा है दांता शिफ्ट

खबर - राजेश वैष्णव
दांतारामगढ़ ।
दांतारामगढ़ का पुलिस थाना अब दांता शिफ्ट हो रहा है। अब फरियादियों को पुलिस के पास अपनी फरियाद लेकर दांता जाना होगा। लेकिन इसमें ज्यादा घबरानें की आवश्यकता नहीं हैं। पुलिस थाना अस्थाई तौर पर ही दांता शिफ्ट किय जा रहा है चूंकि अब पुरानें थाना भवन की जगह नया थाना भवन बनाया जा रहा है। करीब एक साल में थानें का नया भवन बनकर तैयार होगा तब तक पुलिस थाना दांता में चलेगा। थानें का नया भवन बनेगा इसके लिए सरकार ने दो करोड़ 28 लाख का बजट दिया हैं। बजट के अनुसार थाना भवन
बनानें के टेण्डर हो चुके है तथा शीघ्र ही नया भवन बनानें का काम शुरू होगा। थानें का नया भवन दांतारामगढ़ बस स्टेण्ड पर स्थित पुरानें थाना भवन को तोड़कर बनाया जाएगा। इसके लिए दांतारामगढ़ पुलिस थाने को अब
अस्थाई तौर पर रामगढ से दांता शिफ्ट किया जा रहा है। रामगढ़ से दांता शिफ्ट करनें का काम शुरू हो गया है। दो दिनों बाद 27 नवम्बर से पुलिस थाना दांता के रैफरल अस्पताल के पास सामुदायिक भवन में चलेगा। एक अनुमान के अनुसार नया भवन बनकर तैयार होनें में करीब एक साल से अधिक का समय लग सकता हैं।
दांतारामगढ़ पुलिस थाना भवन काफी पुराना हैं। शुरू से ही थाना एक पुरानी धर्मशाला में चल रहा हैं। जीर्ण शीर्ण भवन में पुलिस खासी परेशान थी लेकिन पुलिस के पास पट्टा नहीं होनें के कारण नए भवन के लिए बजट नहीं मिल पा रहा था। करीब तीन साल पहले थानें के नाम ग्राम पंचायत ने पट्टा दिया इसके बाद बजट मिला और अब थानें का नवीन भवन बनना शुरू होगा।

सामुदायिक भवन में चलेगा थाना
दांतारामगढ़ का पुलिस थाना अब दांता में रैफरल अस्पताल के पास, दांता पावर हॉऊस के सामनें स्थित  सरकारी सामुदायिक भवन में चलेगा। इस भवन की रंगाई पुताई का काम पूरा हो गया है तथा बचा हुआ काम कल तक पूरा हो जाएगा इसी के साथ थाना मालखानें का सामान आदि दांता पहुंचाया जा रहा हैं। कागजात, फर्नीचर आदि शनिवार को पंहुचाया जाएगा तथा वायरलैस व टेलीफोन के शिफ्ट करनें के साथ ही अस्थाई हवालात भी तैयार की  रही हैं।
इनका कहना हैं
दांतारामगढ़ पुलिस थानें के नए भवन के लिए दो करोड़ 28 लाख रूपयों की लागत से अभी पुलिस थाना भवन ही बनेगा जबकि पुलिस क्वार्टर्स के लिए अलग से बजट मांगा जाएगा। उन्होनें बताया कि जब तक थाना भवन बनकर तैयार होगा तब तक थानें को अस्थाई रूप से दांता रैफरल अस्पताल के पास सरकारी सामुदायिक भवन में शिफ्ट किया जा रहा हैं।
-सुरेन्द्र कुमार सैनी, थानाप्रभारी दांतारामगढ़

Share This