सोमवार, 21 नवंबर 2016

पंचायत सहायकों की भर्ती के विरोध में आए सरपंच

खबर - सूर्यप्रकाश लाहौरा
23 नवम्बर को जिला कलेक्टर से मिलेगा सरंपचो का प्रतिनिधि मंडल
मंडावा,
ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग की ओर से निकाली गई पंचायत सहायकों की भर्ती का सरपंचों ने विरोध शुरू कर दिया है। सरपंच संघ झुंझुनू के जिलाध्यक्ष व मेहरादासी सरपंच सज्जन पूनियां ने बताया कि 23 नवम्बर को सरपंच संघ की ओर से जिला कलेक्टर झुंझुनू से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर इस संबंध में वार्ता की जायेगी। पूनियां ने बताया कि राज्य सरकार पंचायत सहायकों की नियुक्ति विधिवत रूप से करे तथा इनके मानदेय का सही बंदोबस्त करे। सरकार अगर चालाकी दिखाते हुए केवल मौखक आदेश देकर यह कार्य करवाना चाहती है तो सरपंच गण यह कार्य नहीं करेगे। अगर विधिवत सलेक्शन कर नियुक्ति नहीं दी गई तो सरपंच ग्राम सभाओं का बहिष्कार करेगे। पूनियां ने बताया कि इस संबंध में मंगलवार को सुबह 11 बजे उदयपुरवाटी ब्लॉक के सरपंच संघ की मीटिंग होगी। उधर मंगलवार को ही चिड़ावा ब्लॉक के सरपंच संघ की मीटिंग पंचायत समिति चिड़ावा में होगी।

Share This