खबर - पवन शर्मा
आमजनों को तीन दिनों से हो रही है भारी परेशानी
सूरजगढ़.
एक हजार पांच सौ के नोट बंद होने के15 दिनों के बाद लोगो की परेशानियां कम
होने के नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को कस्बे में संचालित सभी बैंको और
पोस्टऑफिस में नोट बदलवाने और जमा करने आने वाले लोगो की भीड़ नजर आई। वही
पोस्टऑफिस में आने वाले लोगो को लगातार तीन दिनों से परेशानी हो रही
है।पिछले दो-तीन दिन से पोस्टऑफिस का इंटरनेट सेवा ठप हुई पड़ी है जिस कारण
यहां सारा काम ठप पड़ा है।पताशी देवी ने बताया की वह पिछले तीन दिनों से
पुराने नोट बदलवाने के लिए यहां आ रही है लेकिन यहां पर रूपये नहीं बदले जा
रहे है यहां एक कर्मचारी कहते है की मशीन खराब पड़ी है। खुले पैसे नहीं
होने के कारण घर का खर्चा चलाने में काफी कठिनाई आ रही है।वही रूपये
बदलवाने आये महेश कुमार ने भी कुछ ऐसा ही कहा। उसने कहा की रूपये बदलवाने आ
रहे है लेकिन यहां के लोग उन्हें रोज खाली ही हाथ लौटा रहे है कभी कहते है
कैश नहीं है कभी कहते है मशीन नहीं चल रही है। यहां काम करने वाले अपने
चहेतों को तो नोट बदल देते है लेकिन आमजन को कोई सहयोग नहीं कर रहे है। वही
इस सम्बंध में पोस्टऑफिस की कर्मचारी पारूल फोगाट,अनिल कुमार ने बताया
की तीन दिनों से यहां को मॉडम ख़राब हुआ पड़ा है जिस वजह से यहां इंटरनेट
नहीं चल पा रहा है। इंटरनेट नही होने के कारण काम बाधित हो रहा
है।दूरसंचार विभाग को यहां इंटरनेट सेवा ठप होने की सूचना दे दी गई है
लेकिन अभी तक यह ठीक नहीं हो पाई है।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh