खबर - जितेश सोनी
चूरू। अभिभाषक संघ चूरू के सदस्य रणवीर राठौड़ पिछले दिनों आरपीएससी द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार सहायक अभियोजन अधिकारी चुने गए हैं। मूलतः नागौर जिले के कुचामन सिटी इलाके के गांव भांवता के निवासी रणवीर सिंह ने चूरू में ही रहकर अपनी तैयारी की थी। 24 जून 1984 को जन्मे रणवीर के पिता प्रवीण सिंह रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता प्रवीणसिंह, माता सायर कंवर के साथ-साथ लोहिया कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता स्व. महावीर सिंह यादव की प्रेरणा और बडे़ भाई धर्मवीर राठौड़ व चंद्रशेखर पारीक के मार्गदर्शन को दिया है। रणवीर ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि इस नौकरी के जरिए वे अधिक से अधिक पीड़ितों की सेवा कर सकें और उन्हें न्याय दिला सकें। रणवीर ने बताया कि चूरू में विधि एवं न्यायिक क्षेत्र में जाने वाले युवाओं के लिए अध्ययन का बढिया माहौल है तथा उन्हें भी इसी वातावरण का पूरा-पूरा लाभ मिला।
चूरू। अभिभाषक संघ चूरू के सदस्य रणवीर राठौड़ पिछले दिनों आरपीएससी द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार सहायक अभियोजन अधिकारी चुने गए हैं। मूलतः नागौर जिले के कुचामन सिटी इलाके के गांव भांवता के निवासी रणवीर सिंह ने चूरू में ही रहकर अपनी तैयारी की थी। 24 जून 1984 को जन्मे रणवीर के पिता प्रवीण सिंह रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता प्रवीणसिंह, माता सायर कंवर के साथ-साथ लोहिया कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता स्व. महावीर सिंह यादव की प्रेरणा और बडे़ भाई धर्मवीर राठौड़ व चंद्रशेखर पारीक के मार्गदर्शन को दिया है। रणवीर ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि इस नौकरी के जरिए वे अधिक से अधिक पीड़ितों की सेवा कर सकें और उन्हें न्याय दिला सकें। रणवीर ने बताया कि चूरू में विधि एवं न्यायिक क्षेत्र में जाने वाले युवाओं के लिए अध्ययन का बढिया माहौल है तथा उन्हें भी इसी वातावरण का पूरा-पूरा लाभ मिला।
Categories:
Bikaner Division
Churu Distt
Churu News
Latest