खबर - पवन शर्मा
शिविर में डेढ़ सौ से अधिक बच्चो को मिला स्वास्थ्य का लाभ
सूरजगढ़. क़स्बे
के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को आरबीएस कार्यक्रम के तहत एक
दिवसीय बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ।शिविर में झुंझुनू व
चिड़ावा से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों व उनकी टीम ने स्कूली विधार्थियो का इलाज
कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिया। अस्पताल प्रभारी डॉ यतींद्र जोशी और
सुमेरसिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरबीएस कार्यक्रम की टीम में
शामिल डॉ प्रशांत शर्मा,डॉ ममता पूनिया ,डॉ राजकुमार शर्मा और डॉ नीलम
चाहर द्वारा पिछले तीन माह से सूरजगढ़ ब्लॉक के सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी
केंद्रों के बच्चो स्वास्थ्य की जाँच जा रही थी। इस दौरान टीम ने बीमारी
से ग्रस्त बच्चो इलाज के लिए चिन्हित किया था जिनका आज विशेष शिविर में
इलाज किया गया। प्रभारी जोशी ने बताया कि शिविर में झुंझुनू के बीडीके
अस्पताल के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ स्मिधा जोहरी,डॉ वीरसिंह झाझड़िया ,डॉ कपूर
थालौर,चिड़ावा के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रघुवीर सिंह मील ,सूरजगढ़ के दंत
चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार सहित अन्य चिकित्सकों ने कूल 152 बच्चो
स्वास्थ्य का परिक्षण किया।इनमे से 29 बच्चो को अच्छे स्वास्थ्य लाभ के
उद्देश्य से झुंझुनू के बीडीके अस्पताल ,जयपुर के एसएमएस अस्पताल और
जेकेलोन अस्पताल में रैफर किया।इस दौरान डॉ विक्रम सिंह शेखावत,महिपाल सिंह
,शुभाष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Categories:
Education
Health
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh