बुधवार, 23 नवंबर 2016

रेहडो को पकड़ने का श्रैय पर उच्च अधिकारी अपनी पीठ थपथपा रहे हैं

खबर - जगत जोशी  
रावतसर:-स्थानीय वन विभाग मे कार्यरत वनपाल लक्ष्मीदेवी द्वारा अवेध परिवहन करते रेहडो को पकड़ने के लिए उसका तबादला कर ईनाम दिया गया है। वही इन रेहडो को पकड़ने का श्रैय उच्च अधिकारी अपने आप को बता कर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं । ज्ञात रहे कि स्थानीय वन विभाग मे कार्यरत वन रक्षक लक्ष्मीदेवी की डयूटी 22एजी है मंगलवार सुबह चार बजे लक्ष्मीदेवी को चार रेहड़े ऐलनाबाद की और जाने की सूचना मिली इस पर वह अकेली मौके पर पहुच कर चारो रेहड़ो को रोककर स्थानीय वन अधिकारी को दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया लेकिन वन अधिकारी ने उसका फौन ही रिसीव नही किया। लगभग सुबह छ बजे के आसपास मिडिया के मौके पर पहुचने पर उच्च अधिकारीयो ने कार्यालय से तीन कर्मचारीयो को मौके पर भेजकर चारो अवैध लकड़ीयो से भरे रेहड़ो को क्षैत्रिय वन कार्यालय मे लेकर आये। चारो रेहड़ो मे लगभग चार सौ क्विंटल अवैध लकड़ीया भरी हुई थीं। विभाग के कर्मचारीयो ने इस जब्ती कार्यवाही को अपने नाम कर उसमे से लक्ष्मीदेवी का नाम बाहर कर दिया और उच्च अधिकारीयो से वाहवाही लुटने मे लगे हुए है। ज्ञात रहे कि पूर्व मे भी फरवरी माह मे वनपाल लक्ष्मीदेवी द्वारा अकेले ही रात्री को अवैध लकड़ीयो से भरे रेहड़ो जब्त करने की कार्यवाही की है। इस सम्बन्ध मे जब वन अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि लक्ष्मी देवी का गत माहं तबादला विभाग आदेशानुसार हनुमानगढ कार्यालय मे हो चुका है सोमवार को लक्ष्मी देवी को यहंा से रिलीव कर दिया गया है लेकिन लक्ष्मी देवी द्वारा रिलीव आदेश पत्र को लेने से इन्कार कर दिया । वही लक्ष्मी देवी वन रक्षक ने बताया कि यह कार्यवाही उसकी की हुई है और पहले भी कई इस तरह की कार्यवाही करने का परिणाम मेरा तबादला करके मिला है। इस कार्यवाही को अपने नाम करने व मुझे रिलीव करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। वही दूसरी और क्षैत्रिय कार्यलय मे मौजूद वनपाल भरतंिसह के अनुसार सोमवार को सुबह रावतसर नोहर रोड़ पर चक चार सीवाईएम के पास अवैध लकड़ीयो का परिवहन करते हुए चार रेहड़ो को पकडा है। जिसमे चालक औमप्रकाश पुत्र अर्जनराम कम्बोज निवासी ढोबरीया ऐलनाबाद, औमनाथ पुत्र श्रवण नाथ निवासी वार्ड 10 रावतसर ,सोहन ंिसह पुत्र निरजनं सिंह निवासी वार्ड 1 रावतसर ,भागाराम पुत्र निकूनाथ निवासी चक 10 केडब्ल्यूडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस कार्यवाही मे भरतंिसंह वन पाल, सुरेन्द्र कुमार ,विनोद कुमार वन रक्षक की भूमिका रही।

Share This