शनिवार, 26 नवंबर 2016

रविवार को रेडियों पर बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन को लेकर चर्चा करेंगे तेतरवाल

खबर - मनोज मिश्र
(बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन से बढ़ता लिंगानुपात)
बिसाऊः-...
सेठ दुर्गादत जटिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसाऊ के प्रधानाचार्य कमलेश  कुमार तेतरवाल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में लगातार किये जा रहे नवाचारो खासकर ‘‘बालिका शिक्षा को  प्रोत्साहन’’  की वजह से आकाशवाणी  चूरू द्वारा उनको एक प्रेरक वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया है। बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन से सामाजिक बदलाव, बदलती सोच व बढ़ते लिंगानुपात पर तेतरवाल  की लगभग 10 मिनट की वार्ता रविवार 27 नवम्बर को रेडियो स्टेशन  आकाशवाणी  चूरू, एफ एम 100.7 मेगाहर्टज पर प्रसारित होगी। दोपहर एक से दो बजे तक प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘‘महिला जगत’’ के बीच इस वार्ता का प्रसारण किया जाएगा। जिला शिक्षा  अधिकारी इजहार अहमद सहित जिले के शिक्षा अधिकारियों ने तेतरवाल को इस उपलब्धि के लिए बधाई प्रेषित की है।

Share This