खबर - सूर्यप्रकाश लाहौरा
मंडावा, सरपंच संघ झुंझुनू के जिलाध्यक्ष व मेहरादासी सरपंच सज्जन पूनियां ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान को 100 प्रतिशत पूरा करने के लिए सोकती कुइयां व नाला निर्माण को महत्व दिया जाए। पत्र में बताया गया है कि राजस्थान में चल रहे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान को जिस उद्देश्य के तहत चलाया जा रहा है उससे हटकर पंचायतों से जबरदस्ती दूसरा काम करवाया जाता है तो सरपंच गण यह काम करने में सहमत नहीं होंगे। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के शुरू हो रहे दूसरे चरण में गांवों में सोकती कुइयां, गन्दे पानी व बरसाती पानी की निकासी हेतु कार्य नहीं लिए जा रहे है जबकि सोकती कुइयों व नाला निर्माण की कई बार जीरो टेकिंग भी हो चूकी है। इनकी लिस्ट बन चुकी है तथा कहां कहां बनेगी यह भी तय हो चुका है। यदि यह काम नहीं लिये जाते है तो मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान अधूरा है। गांवों में सोकती कुइयां नहीं बनेगी तो गांवों में कीचड़ फैला रहेगा व पानी बिखरा पड़ा रहेगा।
मंडावा, सरपंच संघ झुंझुनू के जिलाध्यक्ष व मेहरादासी सरपंच सज्जन पूनियां ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान को 100 प्रतिशत पूरा करने के लिए सोकती कुइयां व नाला निर्माण को महत्व दिया जाए। पत्र में बताया गया है कि राजस्थान में चल रहे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान को जिस उद्देश्य के तहत चलाया जा रहा है उससे हटकर पंचायतों से जबरदस्ती दूसरा काम करवाया जाता है तो सरपंच गण यह काम करने में सहमत नहीं होंगे। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के शुरू हो रहे दूसरे चरण में गांवों में सोकती कुइयां, गन्दे पानी व बरसाती पानी की निकासी हेतु कार्य नहीं लिए जा रहे है जबकि सोकती कुइयों व नाला निर्माण की कई बार जीरो टेकिंग भी हो चूकी है। इनकी लिस्ट बन चुकी है तथा कहां कहां बनेगी यह भी तय हो चुका है। यदि यह काम नहीं लिये जाते है तो मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान अधूरा है। गांवों में सोकती कुइयां नहीं बनेगी तो गांवों में कीचड़ फैला रहेगा व पानी बिखरा पड़ा रहेगा।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mandawa