बुधवार, 23 नवंबर 2016

नीमेड़ा में ग्रामीणों ने बैंक प्रबंधक को घेरकर किया विरोध प्रदर्शन

खबर -लक्की अग्रवाल
आठ दिवस से बैंक में कैश नहीं होने का मामला
राजस्थान क्षैत्रिय ग्रामीण बड़ौदा बैंक का है मामला 
श्रीमाधोपुर।
ग्र्राम पंचायत नीमेड़ा में बुधवार को नेहरू युवा मण्डल समिति के अध्यक्ष बजरंग लाल कूड़ी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने राजस्थान क्षैत्रिय ग्रामीण बड़ौदा बैंक के प्रबधंक को घेरकर के विरोध प्रदर्शन किया। समिति के उपाध्यक्ष मुकेश व कोषाध्यक्ष संदीप बिजारणियां ने बताया कि पिछले आठ दिवस से बैंक में कैश नहीं होने के कारण खाता धारियों को रूपये नहीं मिल रहें हैं। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बैंक के आठ दिन से लगातार चक्कर लगा रहें ग्रामीणों को बुधवार को भी रूपये नहीं मिलने के कारण गुस्सा हो गये और बैंक में ही प्रबंधक को घेरकर विरोध प्रदर्शन करने लग गये। वहीं ग्रामीणों ने बैंक में नगदी नहीं आने पर आन्दोलन करने की चेतावनी दी। बैंक में आठ दिवस से कैश नहीं होने के कारण किसानों को पशुओं के लिए पशुआहार,बुर्जगों के खातें में आई पेंशन नहीं मिलने,दुध के रूपये नहीं मिलने के कारण काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है।

Share This