खबर - राजेश वैष्णव
खाचरियावास । ग्राम पंचायत खाचरियावास के वार्ड नंबर 12 में गुरुवार को सामुदायिक भवन के शिलान्यास किया गया । सरपंच सीमा देवी लांबा ने सामुदायिक भवन की नींव का मुहूर्त लगाकर कार्य को शुरू करवाया। इस मौके पर सरपंच ने कहा कि क्षेत्र के विधायक कोटे से स्वीकृत 10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन व चारदीवारी का कार्य होगा । काफी समय से इस वार्ड के ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन बनवाने की मांग की थी मांग पूरी होने पर ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा । वार्ड नंबर 12 के रैगर समाज के लोगों ने विधायक व सरपंच का इस सराहनीय कार्य करने पर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मालीराम लांबा, सुभाष मीणा, पूर्व-पंच चैनसुख मौर्य, मांगुराम ऐचरा, सरवन लाल, परसाराम, गोपाल नायक, सावित्री देवी, प्रेमाराम, नंदकिशोर, लक्ष्मण राम सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे ।
खाचरियावास । ग्राम पंचायत खाचरियावास के वार्ड नंबर 12 में गुरुवार को सामुदायिक भवन के शिलान्यास किया गया । सरपंच सीमा देवी लांबा ने सामुदायिक भवन की नींव का मुहूर्त लगाकर कार्य को शुरू करवाया। इस मौके पर सरपंच ने कहा कि क्षेत्र के विधायक कोटे से स्वीकृत 10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन व चारदीवारी का कार्य होगा । काफी समय से इस वार्ड के ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन बनवाने की मांग की थी मांग पूरी होने पर ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा । वार्ड नंबर 12 के रैगर समाज के लोगों ने विधायक व सरपंच का इस सराहनीय कार्य करने पर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मालीराम लांबा, सुभाष मीणा, पूर्व-पंच चैनसुख मौर्य, मांगुराम ऐचरा, सरवन लाल, परसाराम, गोपाल नायक, सावित्री देवी, प्रेमाराम, नंदकिशोर, लक्ष्मण राम सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे ।
Categories:
Dantaramgarh
Jaipur Division
Khachariyawas
Latest
Sikar Distt