खबर - अरुण मूंड
झुंझुनू। जिला परिषद सदस्य दिनेश सुंडा ने कहा है कि खेलों में अनुशासन बेहद जरूरी है और अनुशासन मैदान में खिलाडिय़ों में और अधिक अनुभव भी पैदा करता है।इसलिए युवा वर्गजोश के साथ खेले जरूर, लेकिन होश को कभी खोने ना दें।सुंडा शनिवार को प्रतापपुरा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर बोल रहेथे।प्रतापपुरा जीएसएस के सामने स्थित खेल मैदान में नवयुवक मंडल की ओर से आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेटप्रतियोगिता में 38 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला प्रतापपुरा और इस्लामपुर की टीम के बीच खेला गया। जिसमें प्रतापपुरा ने जीत दर्ज की।दोनों टीमों को ट्राफी और नगद पुरस्कार दिया गया।वहीं सभी खिलाडिय़ों को भी प्रतीक चिह्न दिए गए। इससे पहले आयोजन समिति के राहुल मीणा, सचिन चौधरी, निशांत भैड़ा, राजकुमार, विनय बोयल, मनीष मीणा व नरेंद्र भैड़ा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।आपको बता दें कि यह प्रतियोगिता 30 अक्टूबर को शुरूहुई और करीब एक महीने तक चली।
झुंझुनू। जिला परिषद सदस्य दिनेश सुंडा ने कहा है कि खेलों में अनुशासन बेहद जरूरी है और अनुशासन मैदान में खिलाडिय़ों में और अधिक अनुभव भी पैदा करता है।इसलिए युवा वर्गजोश के साथ खेले जरूर, लेकिन होश को कभी खोने ना दें।सुंडा शनिवार को प्रतापपुरा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर बोल रहेथे।प्रतापपुरा जीएसएस के सामने स्थित खेल मैदान में नवयुवक मंडल की ओर से आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेटप्रतियोगिता में 38 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला प्रतापपुरा और इस्लामपुर की टीम के बीच खेला गया। जिसमें प्रतापपुरा ने जीत दर्ज की।दोनों टीमों को ट्राफी और नगद पुरस्कार दिया गया।वहीं सभी खिलाडिय़ों को भी प्रतीक चिह्न दिए गए। इससे पहले आयोजन समिति के राहुल मीणा, सचिन चौधरी, निशांत भैड़ा, राजकुमार, विनय बोयल, मनीष मीणा व नरेंद्र भैड़ा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।आपको बता दें कि यह प्रतियोगिता 30 अक्टूबर को शुरूहुई और करीब एक महीने तक चली।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu
Jhunjhunu Distt
Jhunjhunu News
Latest
Sports