खबर - राजकुमार चोटिया
नि:शुल्क कैलीपर्स वितरण शिविर सम्पन्न
सुजानगढ़ - मानव सेवा संस्थान कोलकाता की स्थानीय शाखा द्वारा पंचम नि:शुल्क कृत्रिम हाथ, पांव, कैलीपर्स, ट्राइसाइकिल वितरण शिविर के समापन समारोह में उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए राजस्थान सरकार के नि:शक्तजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने कहा कि जनकल्याणार्थ होने वाले कल्याणकारी कार्यों में सहभागी बने। पुरोहित ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर नि:शक्तजन समाज की मुख्य धारा से जुड़े। उन्होने कहा क नि:शक्तजन अपने आपको दीन-हीन न समझें,बल्कि अपने आत्मबल व पुरूषार्थ से अपनी परिस्थितियों का मुकाबला करें। पुरोहित ने मानव सेवा संस्थान एवं महावीर सेवा सदन के प्रयासों की सराहना करते हुए दिव्यांगों से सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधायक खेमाराम मेघवाल ने नर सेवा को नारायण सेवा बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज के वंचित वर्ग को सबल मिलता है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। एएसपी योगेन्द्र फ ौजदार, सभापति हाजी सिकन्दर अली खिलजी, समाजसेवी विनोद गोठडिय़ा, महावीर सेवा सदन कोलकाता के रणजीतसिंह सिंघी, वैद्य भंवरलाल काछवाल, राकेश शर्मा, शर्मिला सोनी ने विचार व्यक्त किये। मानव सेवा संस्थान के सचिव विजयसिंह चौरडिय़ा ने आयोजकीय पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। संस्थान के सह निदेशक रामनिवास पारीक ने स्वागत भाषण और सामाजिक कार्यकर्ता मंगलाराम गुर्जर ने वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। आनन्दमल विमला देवी भुतोडिय़ा चेरिटेबल ट्रस्ट लाडनूं कोलकाता के सौजन्य और कमला सिंघी की सहभागिता से अरसरेजित इस कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलन का शुभारम्भ किया गया। संस्थान के निराश्रित बच्चों ने स्वागत गीत व कंवरी चौरडिय़ा व सम्पत सिंघी ने भावना गीत प्रस्तुत किया। समन्वयक माणकचन्द सराफ ने आभार व्यक्त किया। संचालन घनश्यामनाथ कच्छावा ने किया।
इन्होने किया स्वागत
नोरतनमल छाजेड़, रणजीसिंह सिंघी, तनसुखमल लोढ़ा, माणकचन्द सराफ, रामपाल यादव, मनीष बिजारणियां, रामनिवास पारीक, अशोक माटोलिया, विक्रमसिंह चौबदार, राजशेखर दाधीच, कपिल देव माटा, प्रेम जोशी, बुद्धिप्रकाश सोनी, ब्रह्मप्रकाश लाहोटी, प्रहलाद जाखड़, विजयसिंह चौरडिय़ा, प्रदीप सराफ, जुगलकिशोर टाक, निर्मल सिंघी, शंकर सामरिया, हनुमानमल महिया, गजानन्द जांगीड़, गिरधर शर्मा, तिलोकचन्द दूधवाल ने अतिथियों का माला, शॉल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
ट्राई साइकिल वितरण
संस्थान द्वारा स्व. थानमल मनुदेवी सुराणा की पुण्य स्मृति में सुमेरमल गुलाब सुराणा द्वारा 18 ट्राई साइकिल वितरित की गई। शिविर में 45 कृत्रिम पैर व 57 कैलीपर्स व आठ को कृत्रिम हाथ एवं 30 व्यक्तियों को जूते एवं गेटस प्रदान किये गये। शिविर में दो दिव्यांगों को व्हील चेयर भी प्रदान की गई।
ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में ब्रह्मप्रकाश लाहोटी, शंकरलाल गोयनका, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष यशोदा माटोलिया, कमलनयन तोषनीवाल, रामेश्वरलाल सोनी, रामदुलारी सोनी, नुपुर जैन, समाज कल्याण विभाग नागौर के सहयाक निदेशक हेमन्त कुमार, गणेश मण्डावरिया, मनोहरसिंह राठौड़, नौरंग सिलू, रामेश्वर माली, लालचन्द सुराणा, माधव मुखर्जी, नरपतकुमार लोढ़ा, अशोक कुमार सिंघी, हाजी मोहम्मद, जितेन्द्र चोटिया, रामपाल यादव सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।
नि:शुल्क कैलीपर्स वितरण शिविर सम्पन्न
सुजानगढ़ - मानव सेवा संस्थान कोलकाता की स्थानीय शाखा द्वारा पंचम नि:शुल्क कृत्रिम हाथ, पांव, कैलीपर्स, ट्राइसाइकिल वितरण शिविर के समापन समारोह में उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए राजस्थान सरकार के नि:शक्तजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने कहा कि जनकल्याणार्थ होने वाले कल्याणकारी कार्यों में सहभागी बने। पुरोहित ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर नि:शक्तजन समाज की मुख्य धारा से जुड़े। उन्होने कहा क नि:शक्तजन अपने आपको दीन-हीन न समझें,बल्कि अपने आत्मबल व पुरूषार्थ से अपनी परिस्थितियों का मुकाबला करें। पुरोहित ने मानव सेवा संस्थान एवं महावीर सेवा सदन के प्रयासों की सराहना करते हुए दिव्यांगों से सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधायक खेमाराम मेघवाल ने नर सेवा को नारायण सेवा बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज के वंचित वर्ग को सबल मिलता है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। एएसपी योगेन्द्र फ ौजदार, सभापति हाजी सिकन्दर अली खिलजी, समाजसेवी विनोद गोठडिय़ा, महावीर सेवा सदन कोलकाता के रणजीतसिंह सिंघी, वैद्य भंवरलाल काछवाल, राकेश शर्मा, शर्मिला सोनी ने विचार व्यक्त किये। मानव सेवा संस्थान के सचिव विजयसिंह चौरडिय़ा ने आयोजकीय पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। संस्थान के सह निदेशक रामनिवास पारीक ने स्वागत भाषण और सामाजिक कार्यकर्ता मंगलाराम गुर्जर ने वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। आनन्दमल विमला देवी भुतोडिय़ा चेरिटेबल ट्रस्ट लाडनूं कोलकाता के सौजन्य और कमला सिंघी की सहभागिता से अरसरेजित इस कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलन का शुभारम्भ किया गया। संस्थान के निराश्रित बच्चों ने स्वागत गीत व कंवरी चौरडिय़ा व सम्पत सिंघी ने भावना गीत प्रस्तुत किया। समन्वयक माणकचन्द सराफ ने आभार व्यक्त किया। संचालन घनश्यामनाथ कच्छावा ने किया।
इन्होने किया स्वागत
नोरतनमल छाजेड़, रणजीसिंह सिंघी, तनसुखमल लोढ़ा, माणकचन्द सराफ, रामपाल यादव, मनीष बिजारणियां, रामनिवास पारीक, अशोक माटोलिया, विक्रमसिंह चौबदार, राजशेखर दाधीच, कपिल देव माटा, प्रेम जोशी, बुद्धिप्रकाश सोनी, ब्रह्मप्रकाश लाहोटी, प्रहलाद जाखड़, विजयसिंह चौरडिय़ा, प्रदीप सराफ, जुगलकिशोर टाक, निर्मल सिंघी, शंकर सामरिया, हनुमानमल महिया, गजानन्द जांगीड़, गिरधर शर्मा, तिलोकचन्द दूधवाल ने अतिथियों का माला, शॉल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
ट्राई साइकिल वितरण
संस्थान द्वारा स्व. थानमल मनुदेवी सुराणा की पुण्य स्मृति में सुमेरमल गुलाब सुराणा द्वारा 18 ट्राई साइकिल वितरित की गई। शिविर में 45 कृत्रिम पैर व 57 कैलीपर्स व आठ को कृत्रिम हाथ एवं 30 व्यक्तियों को जूते एवं गेटस प्रदान किये गये। शिविर में दो दिव्यांगों को व्हील चेयर भी प्रदान की गई।
ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में ब्रह्मप्रकाश लाहोटी, शंकरलाल गोयनका, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष यशोदा माटोलिया, कमलनयन तोषनीवाल, रामेश्वरलाल सोनी, रामदुलारी सोनी, नुपुर जैन, समाज कल्याण विभाग नागौर के सहयाक निदेशक हेमन्त कुमार, गणेश मण्डावरिया, मनोहरसिंह राठौड़, नौरंग सिलू, रामेश्वर माली, लालचन्द सुराणा, माधव मुखर्जी, नरपतकुमार लोढ़ा, अशोक कुमार सिंघी, हाजी मोहम्मद, जितेन्द्र चोटिया, रामपाल यादव सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।
Categories:
Bikaner Division
Churu Distt
Latest
Social
Sujangarh