शनिवार, 19 नवंबर 2016

चिकित्सा मंत्री ने जरूरत मंदो को स्वेटर वितरण किया

खबर - जितेश सोनी
चूरू।
निकटवर्ती ग्राम बालरासर तंवरान के रा.उ.प्रा. विद्यालय में अल्लाद्दीन खान मुनखानी मेमोरियल एवं वेलफेयर ट्रस्ट राणासर की ओर सें विद्यालय के 109 बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि जरूरत के समय काम आने वाला इंसान ही सच्चा इंसान है। उन्होंने ट्रस्ट के प्रतिनिधियों को साधुवाद देते हुए कहा कि धन का सदुपयोग करने से ही यह सफल होता है। जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि समाज की सेवा में अपना धन लगाने वाले को ही इसका फल मिलता है। इस अवसर पर ट्रस्ट के मजीद खां, हसन खा, सलेमुद्दीन खा, यासीन खां, संस्था प्रधान जयसिंह व शाला स्टाफ नियाज खा, सुरेन्द्र कुमार, सजंय कुमार, बिन्दु कविया, सरिता कंवर व ग्राम के हनुमान सिंह मोहनराम बुडानिया, बी.ई.ई.ओ संतोष महर्षि उप प्रधान कैलाश ढाका संरपच दीप कंवर आदि ने ट्रस्ट के सदस्य का आभार व्यक्त किया।

Share This