खबर - राजकुमार चोटिया
सुजानगढ़ - वृत क्षेत्र की साण्डवा पुलिस ने बैंक से नई करेन्सी लूटने की योजना बनाते हुए नौ जनो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियो को शनिवार शाम को सिविल न्यायधीश एंव न्यायिक मजिस्ट्रेड के समक्ष पेश किया। जहां न्यायधीश ने आरोपियों को आगामी 3 दिसम्बर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए है। साण्डवा थानाधिकारी रामेश्वरलाल विश्रोई ने बताया कि शुक्रवार रात्रि 9:30 बजे गश्त के दौरान तेहनदेसर स्टेट हाईवे सडक़ के पास पाण्डोराई ताल में सडक के उतरादी तरफ बिना नम्बरी टवेरा गाड़ी में 9 जनें बैंक में आ रही नई मुद्रा को लूटने की योजना बना रहे थे।
कातर छोटी स्थित बैंक में आ रही मुद्रा को लूटने की थी योजना :- एएसपी योगेन्द्र फौजदार ने बताया कि टवेरा गाडी में हथियारो से लैंस 9 युवको को हिरासत में लेकर पुछताक्ष करने में बताया कि कातर गांव में स्थित बैंक में आने वाले नए 500-2000 के नए नोटों को लूटने की योजना थी। पुलिस ने मुखबीर की इतला पर भनक लगते ही आरोपियों की योजना को विफल करते हुए दबोच लिया।
इनको किया गिरफ्तार :- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोपी सांखला पुत्र बाबूलाल जाति माली निवासी फकीरों का चैक खरीपुरा नागौर, सुरजकरण पुत्र मघाराम जाति जाट निवासी जोचीणा थाना जायल जिला नागौर, भोमाराम पुत्र मंगलाराम जाति नायक निवासी बङली रोङ नागौर थाना कोतवाली, जुबेर पुत्र बून्दू जाति तेली निवासी डेह थाना सुरपालिया, निसार पुत्र सतार जाति तेली निवासी बङली रोङ नागौर थाना कोतवाली, मौहम्मद इरफान पुत्र जहूर मौहम्मद जाति कुरेशी निवासी कालू कॉलोनी सुमेरपुर रोङ पाली थाना, हरदीन पुत्र माधोराम जाति नायक उम्र 25 साल निवासी बङली रोङ नागौर, सलमान पुत्र उमरदीन जाति तेली निवासी बङली रोङ नागौर थाना कोतवाली, साकिर पुत्र अब्दुल गफार जाति मिरासी निवासी रोङवेज डिपो के पीछे वार्ड नं0 29 नागौर थाना कोतवाली को डकैती की योजना बनाते हुए व आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी युवक 20 से 25 वर्ष के है।
आरोपियो से पुलिस ने किए हथियार बरामद :- पुलिस ने गिरफ्तार युवको से तलवार, गंडासी, लट्ठ व एक बिना नम्बरी टवेरा गाड़ी जब्त की है।
गोपी ने बनाई थी लूट की योजना :- हेडकास्टेंबल गोरूराम ने बताया कि मुख्य आरोपी गोपी सांखला पुत्र बाबूलाल ने अपने साथियों के साथ डकैती की योजना बनाई थी। जिसके खिलाफ मारपीट का मामला भी दर्ज है।
सुजानगढ़ - वृत क्षेत्र की साण्डवा पुलिस ने बैंक से नई करेन्सी लूटने की योजना बनाते हुए नौ जनो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियो को शनिवार शाम को सिविल न्यायधीश एंव न्यायिक मजिस्ट्रेड के समक्ष पेश किया। जहां न्यायधीश ने आरोपियों को आगामी 3 दिसम्बर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए है। साण्डवा थानाधिकारी रामेश्वरलाल विश्रोई ने बताया कि शुक्रवार रात्रि 9:30 बजे गश्त के दौरान तेहनदेसर स्टेट हाईवे सडक़ के पास पाण्डोराई ताल में सडक के उतरादी तरफ बिना नम्बरी टवेरा गाड़ी में 9 जनें बैंक में आ रही नई मुद्रा को लूटने की योजना बना रहे थे।
कातर छोटी स्थित बैंक में आ रही मुद्रा को लूटने की थी योजना :- एएसपी योगेन्द्र फौजदार ने बताया कि टवेरा गाडी में हथियारो से लैंस 9 युवको को हिरासत में लेकर पुछताक्ष करने में बताया कि कातर गांव में स्थित बैंक में आने वाले नए 500-2000 के नए नोटों को लूटने की योजना थी। पुलिस ने मुखबीर की इतला पर भनक लगते ही आरोपियों की योजना को विफल करते हुए दबोच लिया।
इनको किया गिरफ्तार :- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोपी सांखला पुत्र बाबूलाल जाति माली निवासी फकीरों का चैक खरीपुरा नागौर, सुरजकरण पुत्र मघाराम जाति जाट निवासी जोचीणा थाना जायल जिला नागौर, भोमाराम पुत्र मंगलाराम जाति नायक निवासी बङली रोङ नागौर थाना कोतवाली, जुबेर पुत्र बून्दू जाति तेली निवासी डेह थाना सुरपालिया, निसार पुत्र सतार जाति तेली निवासी बङली रोङ नागौर थाना कोतवाली, मौहम्मद इरफान पुत्र जहूर मौहम्मद जाति कुरेशी निवासी कालू कॉलोनी सुमेरपुर रोङ पाली थाना, हरदीन पुत्र माधोराम जाति नायक उम्र 25 साल निवासी बङली रोङ नागौर, सलमान पुत्र उमरदीन जाति तेली निवासी बङली रोङ नागौर थाना कोतवाली, साकिर पुत्र अब्दुल गफार जाति मिरासी निवासी रोङवेज डिपो के पीछे वार्ड नं0 29 नागौर थाना कोतवाली को डकैती की योजना बनाते हुए व आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी युवक 20 से 25 वर्ष के है।
आरोपियो से पुलिस ने किए हथियार बरामद :- पुलिस ने गिरफ्तार युवको से तलवार, गंडासी, लट्ठ व एक बिना नम्बरी टवेरा गाड़ी जब्त की है।
गोपी ने बनाई थी लूट की योजना :- हेडकास्टेंबल गोरूराम ने बताया कि मुख्य आरोपी गोपी सांखला पुत्र बाबूलाल ने अपने साथियों के साथ डकैती की योजना बनाई थी। जिसके खिलाफ मारपीट का मामला भी दर्ज है।
Categories:
Bikaner Division
Churu Distt
Crime
Latest
Sujangarh