खबर - विकास कनवा
हैंण्डपम्प को सिंगल फ ैज टयूबवैल बताने पर हुआ विवाद
बाघोली / पापड़ा कला की ढ़ाणी बाइवाला के पास शनिवार को लग रहे हैंण्डपम्प को ठेकेदार के लोगो ने सिंगल फ ैज टयूबवैल बताकर गहराई कम करने के विवाद को लेकर ग्रामीणों ने बोरोवल मशिन को रोककर विरोध प्रर्दशन किया। ग्रामीणों ने बताया कि सिंगल फ ैज टयूबवैल की गहराई ४५० फ ीट के करीब होती है। लेकिन ठेकेदार ने ३६० फ ीट ही गहराई कर मशिन का सामान निकालकर हटा लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने एक घंटे मशिन को रोक लिया ओर कहा की ४५० फ ीट की गहराई करने पर ही जाने देगें और कई देर तक अड़े रहे। ठेकेदार ने फ ोन पर बताया कि यह हैंण्डपम्प है इसकी गहराई ९० मीटर की ही होती है जो पूरी कर दी। सिंगल फ ैज आपके गंाव में पाईलवाली ढ़ाणी का है। लेकिन फि र भी ग्रामीण नही माने । इस बारे में सरपंच मुक्तिलाल सैनी को अवगत करवाया तब सरपंच ने आश्वासन दिया कि लोकेशन देख लेते है कि सिंगल फ ैज टयूबव्ेल होगा तो और गहराई करवा देगें उसके बाद बोरोवल मशिन को दूसरी जगह जाने दिया।
इनका कहना
जो बोरोवल मशिन लग रही है वहा की लौकेशन बाइवाली ढ़ाणी के नाम से हैंण्डपम्प की है। जिसकी गहराई ३६० फ ीट करवा दियी है। उसके बाद ही मशिन को दूसरी जगह भेजा गया है।
हैंण्डपम्प को सिंगल फ ैज टयूबवैल बताने पर हुआ विवाद
बाघोली / पापड़ा कला की ढ़ाणी बाइवाला के पास शनिवार को लग रहे हैंण्डपम्प को ठेकेदार के लोगो ने सिंगल फ ैज टयूबवैल बताकर गहराई कम करने के विवाद को लेकर ग्रामीणों ने बोरोवल मशिन को रोककर विरोध प्रर्दशन किया। ग्रामीणों ने बताया कि सिंगल फ ैज टयूबवैल की गहराई ४५० फ ीट के करीब होती है। लेकिन ठेकेदार ने ३६० फ ीट ही गहराई कर मशिन का सामान निकालकर हटा लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने एक घंटे मशिन को रोक लिया ओर कहा की ४५० फ ीट की गहराई करने पर ही जाने देगें और कई देर तक अड़े रहे। ठेकेदार ने फ ोन पर बताया कि यह हैंण्डपम्प है इसकी गहराई ९० मीटर की ही होती है जो पूरी कर दी। सिंगल फ ैज आपके गंाव में पाईलवाली ढ़ाणी का है। लेकिन फि र भी ग्रामीण नही माने । इस बारे में सरपंच मुक्तिलाल सैनी को अवगत करवाया तब सरपंच ने आश्वासन दिया कि लोकेशन देख लेते है कि सिंगल फ ैज टयूबव्ेल होगा तो और गहराई करवा देगें उसके बाद बोरोवल मशिन को दूसरी जगह जाने दिया।
इनका कहना
जो बोरोवल मशिन लग रही है वहा की लौकेशन बाइवाली ढ़ाणी के नाम से हैंण्डपम्प की है। जिसकी गहराई ३६० फ ीट करवा दियी है। उसके बाद ही मशिन को दूसरी जगह भेजा गया है।
डालचन्द सैनी जेईन पीएचडी पौंख ।
Categories:
Bagholi
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati