बीकानेर (जयनारायण बिस्सा)। मण्डल में थर्ड ग्रेड से सेकेण्ड ग्रेड में वर्ष 2016-17 की डीपीसी में चयनित हुए शिक्षकों को पदस्थापन देने की तैयारियां शुरू कर दी गई है । मण्डल उप निदेशक ने बीकानेर, श्रीगंंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों से चयनित विभिन्न विषयों के पदोन्नत क रीब 1126 शिक्षकों की विषयवार सूचियां जारी की है। इनमें हिन्दी, अंगे्रजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक, संस्कृत व वरिष्ठ अध्यापक सामान्य के पद पर पदोन्नत हुए शिक्षक शामिल है इसके अलावा शारीरिक शिक्षकों को भी पदोन्नत किया गया है। मण्डल उप निदेशक ओम प्रकाश सारस्वत ने बताया कि पदोन्नत शिक्षकों की वरीयता निर्धारित करने के लिए प्राथमिकता श्रेणी के चयनित शिक्षकों को अपनी प्राथमिकता श्रेणी से संबंधित प्रमाण पत्र मण्डल कार्यालय की मेल आईडी पर 20 नवंबर तक भेजने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि दिव्या ंग,गंभीर बीमारी से पीडि़त, विधवा, परित्यक्ता, एवं महिलाओं को काउंसलिंग मे प्राथमिकता दी जाएगी।
पदोन्नत वरिष्ठ अध्यापकों की संख्या
हिन्दी- 180
अंग्रेजी- 168
गणित- 122
विज्ञान- 191
सामाजिक विज्ञान- 199
संस्कृत- 132
सामान्य - 120
शारीरिक शिक्षक- 14
पदोन्नत वरिष्ठ अध्यापकों की संख्या
हिन्दी- 180
अंग्रेजी- 168
गणित- 122
विज्ञान- 191
सामाजिक विज्ञान- 199
संस्कृत- 132
सामान्य - 120
शारीरिक शिक्षक- 14
Categories:
Bikaner
bikaner Distt
Bikaner Division
Bikaner News
Education
Latest