खबर - लक्की अग्रवाल
शहर के अधिकांश एटीएम रहें दिनभर बंद
श्रीमाधोपुर। नोट बंदी को लगभग एक पखवाड़ा व्यतित हो जाने के बाद भी लोगों की बैंकों के बाहर लाईनें टूटने का नाम नहीं ले रही बल्कि दिन प्रतिदिन लोगों की बैंक में नोट बदलवाने तथा जमा करानें वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है। बैंकों के बाहर दिनप्रतिदिन बढ़ती भीड़ को देखने से मालूम होता हैं कि व्यवस्थाएं पटरी पर आने का नाम ही नहीं ले रही हैं। लोग आंख खुलते ही घरों से दौडक़र बैंकों के सामने अपने नोट जमा कराने तथा बदलवाने को लेकर सांयकाल तक लार्ईनों में खड़ रहते हैं,उसके बावजूद भी लोगों को दिनभर बस एक ही चिंता सताती नजर आती है कि नम्बर आने तक कहीं बैंक में कैश समाप्त नहीं हो जाये। लेकिन कई बाइ तो लोगों को बैंक से बाहर से मायुस होकर निकलते वक्त पूछा जाए कि क्या हुआ भाई तो जबाव मिलता है कि दिनभर छ:घंटे से लाईन में लगा था और जब नम्बर आया तो बैंक में कैश ही खत्म हो गया। जिससे प्रतित होता है कि लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं शहर के सभी एटीएमों में कैश नहीं होने के कारण दिनभर ताले लटके रहें। लाईनों में लगे लोगों में कर्ई बार तो आपस में वाद विवाद हो जाता है लेकिन शांती व्यवस्था बनाये रखने के लिए मौके पर मौजूद पुलिस को लोगों को समझाने में दिनभर काफी मशक्कत करनी पड़ती हैं। वहीं कस्बे की ग्राम पंचायत नांगल में संचालित राजस्थान क्षैत्रिय ग्रामिण बैंक में पांच दिवस व्यतित होने के बाद भी कैश नहीं है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। जिसकों लेकर ग्रामिणों में काफी नाराजगी बनी हुई हैं।
्र
शहर के अधिकांश एटीएम रहें दिनभर बंद
श्रीमाधोपुर। नोट बंदी को लगभग एक पखवाड़ा व्यतित हो जाने के बाद भी लोगों की बैंकों के बाहर लाईनें टूटने का नाम नहीं ले रही बल्कि दिन प्रतिदिन लोगों की बैंक में नोट बदलवाने तथा जमा करानें वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है। बैंकों के बाहर दिनप्रतिदिन बढ़ती भीड़ को देखने से मालूम होता हैं कि व्यवस्थाएं पटरी पर आने का नाम ही नहीं ले रही हैं। लोग आंख खुलते ही घरों से दौडक़र बैंकों के सामने अपने नोट जमा कराने तथा बदलवाने को लेकर सांयकाल तक लार्ईनों में खड़ रहते हैं,उसके बावजूद भी लोगों को दिनभर बस एक ही चिंता सताती नजर आती है कि नम्बर आने तक कहीं बैंक में कैश समाप्त नहीं हो जाये। लेकिन कई बाइ तो लोगों को बैंक से बाहर से मायुस होकर निकलते वक्त पूछा जाए कि क्या हुआ भाई तो जबाव मिलता है कि दिनभर छ:घंटे से लाईन में लगा था और जब नम्बर आया तो बैंक में कैश ही खत्म हो गया। जिससे प्रतित होता है कि लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं शहर के सभी एटीएमों में कैश नहीं होने के कारण दिनभर ताले लटके रहें। लाईनों में लगे लोगों में कर्ई बार तो आपस में वाद विवाद हो जाता है लेकिन शांती व्यवस्था बनाये रखने के लिए मौके पर मौजूद पुलिस को लोगों को समझाने में दिनभर काफी मशक्कत करनी पड़ती हैं। वहीं कस्बे की ग्राम पंचायत नांगल में संचालित राजस्थान क्षैत्रिय ग्रामिण बैंक में पांच दिवस व्यतित होने के बाद भी कैश नहीं है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। जिसकों लेकर ग्रामिणों में काफी नाराजगी बनी हुई हैं।
्र
Categories:
Jaipur Division
Latest
Sikar Distt
Srimadhopur