खबर -फ़िरोज़ खान
बारां । राजकीय शिक्षा कर्मी प्राथमिक विद्यालय बोरेन प्रथम में
भवन के आभाव में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है । प्रधानाध्यापक तुलसीराम
चंदेल ने बताया कि विद्यालय में कुल नामंकन 101 बालक बालिकाओं का है ।
जिसमें बालक 48 व् बालिकाएं 53 है । 5 अध्यापक कार्यरत है । उन्होंने बताया
कि बच्चो को बैठने के लिए पर्याप्त कमरे नहीँ है । मात्र 3 कमरें है ।
उन्होंने बताया कि स्कूल में रसोई घर नही है । इस कारण एक कमरे में रसोई व्
एक कमरे में आंगनबाड़ी चलती है । बारिश के मौसम में कमरे टपकते है । 2006
में इन कमरों की मरमत करवाई थी, उसके बाद अभी तक भी मरम्मत नही हुई है ।
इसको लेकर कई बार विभाग को अवगत कराने के बाद ना ही कमरे बने है और ना ही
मरम्मत हुई है । चारदीवारी पुर्णरूप से क्षतिग्रस्त है । मुख्य दरवाजा भी
नहीँ है । इस कारण पशु अंदर आ जाते है । और गंदगी कर जाते है । विद्यालय
में शौचालय भी जीर्ण शीर्ण अवस्था में होने के कारण बच्चे खुले में शौच के
लिए जाते है । उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी भवन स्वीकृत है, और नींव खुदाई
भी हो चुकी है । मगर अभी तक निर्माण कार्य चालू नही हुआ है । उन्होंने
बताया कि 2 कमरे तो आंगनबाड़ी व् रसोई घर चलने के कारण असुविधा हो रही है ।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के माध्यम से रसोई घर का निर्माण करवाया
गया था । मगर निर्माण अधूरा रहने के कारण यह ढह गया । क्योंकि छत नही डल
पायी थी । उसके पहले ही रसोई घर ढह गया । उन्होंने बताया कि शौचालय, रसोई
घर, चारदीवारी, कमरे के लिए विभाग को प्रस्ताव बनाकर भेज रखा है ।
Categories:
Baran Distt
Baran News
Kota Division
Latest