खबर - प्रेम रतन
डूण्डलोद -कस्बे स्थित यहां के झुपा स्टेण्ड पर एक्यूप्रेशर रिसर्च एंव टेªनिंग सेन्टर सीकर के ओर से मौसमी बिमारियों से राहत देने के लिए एक्यूप्रेशर चिकित्सा केन्द्र झुपा स्टेण्ड पर निशुल्क एक दिविसीय एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा योग एवं इलेक्ट्रोहोमियों चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का समाज सेवी गिरधारी लाल इन्दौंरिया ने शिविर का फिता काटकर शुभारम्भ किया।षिविर में घुटनों का दर्द,जोड़ो का दर्द का निवारण के लिए निःषुल्क ईलाज किया गया। डाॅ. वर्मा ने बताया कि अगला शिविर शनिवार व रविवार श्री दिगम्बर जैन मंदिर सुजानगढ़ में लगाया जायेगा। शिविर में महिला रोगों का ईलाज के लिए डाॅ.आर एन वर्मा,डाॅ. नोहन कंवर,डाॅ. आर के सोनी व साहयक अजय सिंह द्वारा निशुल्क परामर्श दी गई। शिविर में उमाशंकर शर्मा,रतन लाल धाभाई,मोति जांगिड़ आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
डूण्डलोद -कस्बे स्थित यहां के झुपा स्टेण्ड पर एक्यूप्रेशर रिसर्च एंव टेªनिंग सेन्टर सीकर के ओर से मौसमी बिमारियों से राहत देने के लिए एक्यूप्रेशर चिकित्सा केन्द्र झुपा स्टेण्ड पर निशुल्क एक दिविसीय एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा योग एवं इलेक्ट्रोहोमियों चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का समाज सेवी गिरधारी लाल इन्दौंरिया ने शिविर का फिता काटकर शुभारम्भ किया।षिविर में घुटनों का दर्द,जोड़ो का दर्द का निवारण के लिए निःषुल्क ईलाज किया गया। डाॅ. वर्मा ने बताया कि अगला शिविर शनिवार व रविवार श्री दिगम्बर जैन मंदिर सुजानगढ़ में लगाया जायेगा। शिविर में महिला रोगों का ईलाज के लिए डाॅ.आर एन वर्मा,डाॅ. नोहन कंवर,डाॅ. आर के सोनी व साहयक अजय सिंह द्वारा निशुल्क परामर्श दी गई। शिविर में उमाशंकर शर्मा,रतन लाल धाभाई,मोति जांगिड़ आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
Categories:
Dundlod
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh