मंगलवार, 22 नवंबर 2016

शादी वालों को अढ़ाई हजार तक नहीं मिल रहे

खबर - पवन दाधीच
खिरोड़ -
हाल ही में 8 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच सारैव व हजार के नोट बंद करने के बाद ग्रामीण अपने पैसों के लिए भी लालायित हो रहे है। बैंकों में पड़े पैसे भी उन्हें आसानी से नहीं मिल रहे है जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। शादी विवाह वालों के लिए सरकार ने शादी का कार्ड दिखाकर बैंक से अढ़ाई लाख रूपए लेने की घोषका की है मगर बैंकों में बैलेंस भरपूर मात्रा में नहीं पहुंचने से शादी वालों को अढ़ाई लाख तो दूर की बात है उसे अढ़ाई हजार तक नहीं मिल रहे है। उसे भी केवल मात्र दो हजार रूपए ही देकर टरकाया जा रहा है ऐसे में उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर आम आदमी भी पैसें नहीं मिलने से काफी परेशान नजर आने लगा है। शादी वाले ऐसी स्थिति होने से काफी डिप्रेशन में आए हुए है। बाजार में व्यापारी भी परेशान नजर आ रहे है। 

Share This