खबर - मनोज मिश्रा
वार्ड पार्षद सदीक डायर ने ई.ओ.को लिखा शिकायती पत्र
बिसाऊः-..बिसाऊ के र्वाउ सं.10 के पार्षद सदीक डायर ने अधिशाषी अधिकारी को पत्र जारी कर आरोप लगाया है कि वार्ड मे बनाई गई नालिया व सडको के निर्माण मे घकटया सामग्री का प्रयोग किया गया है। पार्षद ने लिखा है कि निर्माण के दो दिन पश्चयात नालिया टूट गई है जिनका गंदा पानी सडको पर आगया है। सडक बेतुके ठंगसे बिना लेवल के ऊबड खाबड बनादी है जिससे 15 फीट का रास्ता 10 फीट का होगया है। वार्ड पार्षद डायर ने मोहल्ले के निवासियो के हस्ताक्षर युक्त शिकायत दी है। पार्षद ने षिकायत की प्रति जिला कलेक्टर,डी.एल.बी.जयपुर,ए.सी.डी के महा निर्देशक.भ्रष्टाचार निरोधक विभाग को भी प्रेषित कि है। पार्षदने यह भी आरोप लगाया है कि पालिका अध्यक्ष बिसाऊ मे नही रहता है।
वार्ड पार्षद सदीक डायर ने ई.ओ.को लिखा शिकायती पत्र
बिसाऊः-..बिसाऊ के र्वाउ सं.10 के पार्षद सदीक डायर ने अधिशाषी अधिकारी को पत्र जारी कर आरोप लगाया है कि वार्ड मे बनाई गई नालिया व सडको के निर्माण मे घकटया सामग्री का प्रयोग किया गया है। पार्षद ने लिखा है कि निर्माण के दो दिन पश्चयात नालिया टूट गई है जिनका गंदा पानी सडको पर आगया है। सडक बेतुके ठंगसे बिना लेवल के ऊबड खाबड बनादी है जिससे 15 फीट का रास्ता 10 फीट का होगया है। वार्ड पार्षद डायर ने मोहल्ले के निवासियो के हस्ताक्षर युक्त शिकायत दी है। पार्षद ने षिकायत की प्रति जिला कलेक्टर,डी.एल.बी.जयपुर,ए.सी.डी के महा निर्देशक.भ्रष्टाचार निरोधक विभाग को भी प्रेषित कि है। पार्षदने यह भी आरोप लगाया है कि पालिका अध्यक्ष बिसाऊ मे नही रहता है।
Categories:
Bissau
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Politics