सोमवार, 21 नवंबर 2016

नालियां हुई अवरूद्व,आम रास्ते में फैला किचड़,राहगीर हो रहें परेशान

खबर - लक्की अग्रवाल
श्रीमाधोपुर।
ग्राम पंचायत कंचनपुर के आम रास्ते में किचड़ फैल जाने के कारण राहगीर परेशान हो रहें है। जानकारी के अनुसार कंचनपुर से श्रीमाधोपुर मुख्य मार्ग पर गंदा पानी भरा होने तथा आवागमन के साधनों के कारण मुख्य सडक़ पर काफी किचड़ फैल जाने के कारण मुख्य सडक़ पर किचड़ ही किचड़ हो गया जिसके चलते लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं। मुख्य सडक़ पर किचड़ फैल जाने के कारण दुपहिया वाहनों चालकों सहित विद्यालय में जाने वाले बच्चों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता हैं। ग्राम की मुख्य सडक़ पर किचड़ तथा गंदा पानी फैलने को मुख्य कारण ग्राम में गंदा पानी निकासी के लिए नालियों का निर्माण नहीं होने के कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं। तथा जंहा पर नालियां बनी हुई हैं उन सभी की सफज्ञई नहीं होने के कारण वे किचड़ से अटी पड़ी होने के कारण गंदा पानी की निकासी नहीं होती हैं। वहीं ग्रामवासियों को कहना है कि आम रास्ते में फैले गंदे पानी व किचड़ को लेकर ग्राम पंचायत को बार बार लिखित व मौखिक में अवगत करवाने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है और समस्या ज्यों कि त्यों बनी हुई है।

Share This