जिला कलक्टर एवं सभापति ने प्रशंसा पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए
राजसमन्द- राजस्थान दिवस पर राजसमन्द सूचना केन्द्र में आयोजित समारोह में राजसमन्द उपखण्ड क्षेत्र के 26 जनों व संस्थाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर बृजमोहन बैरवा, उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रप्रसाद अग्रवाल सहित जिलाधिकारी, जे.के. प्रबन्धक अनिल मिश्रा सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समारोह मेें जिला कलक्टर अर्चना सिंह ने सभी सम्मानितजनों को बधाई दी और राजसमन्द जिले में रचनात्मक गतिविधियों को रफ्तार देने में उनकी उल्लेखनीय एवं आत्मीय सहभागिता की सराहना की। नगर परिषद के सभापति सुरेश पालीवाल ने सामाजिक सरोकारों एवं आंचलिक विकास के प्रति नगर परिषद की प्रतिबद्धता जताते हुए राजसमन्द को हर मामले में सवच्छ, सुन्दर और विकसित बनाने तथा शीघ्र ही खुले में शौच से मुक्त शहर बनाने में पूरी भागीदारी निभाने का आह्वान सभी संस्थाओं और नागरिकों से किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर बृजमोहन बैरवा ने अपने उद्बोधन में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन तथा समय-समय पर होने वाले विभिन्न आयोजनों में सहभागिता के लिए विभिन्न संस्थाओं व व्यक्तियों के योगदान की सराहना की और राजसमन्द के समग्र विकास के लिए प्राण-प्रण से सहभागिता निभाने का आह्वान किया। उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रप्रसाद अग्रवाल ने आभार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान दिवस पर श्रेष्ठ कार्मिकों, प्रतिभाओं तथा लोकसेवकों को सम्मानित करने की परंपरा के बारे में जानकारी दी और बताया। समारोह का संचालन शिक्षाविद् एवं साहित्यकार दिनेश श्रीमाली ने किया।
इनको मिला सम्मान
सम्मानित होने वालों में सुश्री मनेष चौधरी ए.एन.एम. बामनटुकडा, आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुंवारियां, बाबुलाल शर्मा, प्रधानाध्यापक भूडान, नवोदय विद्यालय राजसमन्द, राजकुमार दक सामाजिक कार्यकर्ता, जे.के. टायर इण्डस्ट्रीज कांकरोली, नाथुलाल गुर्जर रोजगार सहायक बिनोल, नेहरु युवा केन्द्र राजसमन्द, आईईसी जिला समन्वयक दिलीप श्रीमाली, ग्राम पंचायत मोही, सुमन आशिया महिला पर्यवेक्षक, विनायक स्वयं सहायता समूह मोही, मानसिंह शिशोदिया सहायक कृषि अधिकारी, मार्गदर्शी बैंक एस.बी.बी.जे. राजसमन्द, श्री हितेश पालीवाल ई मित्र महा. मादडी, विनय ई मित्र राजसमन्द, टी.आर. आमेटा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, भारत विकास परिषद राजसमन्द, मनोहर शंकर आचार्य पीपली आचार्यान, महेन्द्र सिंह राव शिक्षक एवं बी.एल.ओ., भैरुलाल प्रबोधक बागुन्दडा, शिक्षाविद दिनेश श्रीमाली एवं काव्य गोष्ठी मंच कांकरोली शामिल हैं।
राजसमन्द- राजस्थान दिवस पर राजसमन्द सूचना केन्द्र में आयोजित समारोह में राजसमन्द उपखण्ड क्षेत्र के 26 जनों व संस्थाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर बृजमोहन बैरवा, उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रप्रसाद अग्रवाल सहित जिलाधिकारी, जे.के. प्रबन्धक अनिल मिश्रा सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समारोह मेें जिला कलक्टर अर्चना सिंह ने सभी सम्मानितजनों को बधाई दी और राजसमन्द जिले में रचनात्मक गतिविधियों को रफ्तार देने में उनकी उल्लेखनीय एवं आत्मीय सहभागिता की सराहना की। नगर परिषद के सभापति सुरेश पालीवाल ने सामाजिक सरोकारों एवं आंचलिक विकास के प्रति नगर परिषद की प्रतिबद्धता जताते हुए राजसमन्द को हर मामले में सवच्छ, सुन्दर और विकसित बनाने तथा शीघ्र ही खुले में शौच से मुक्त शहर बनाने में पूरी भागीदारी निभाने का आह्वान सभी संस्थाओं और नागरिकों से किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर बृजमोहन बैरवा ने अपने उद्बोधन में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन तथा समय-समय पर होने वाले विभिन्न आयोजनों में सहभागिता के लिए विभिन्न संस्थाओं व व्यक्तियों के योगदान की सराहना की और राजसमन्द के समग्र विकास के लिए प्राण-प्रण से सहभागिता निभाने का आह्वान किया। उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रप्रसाद अग्रवाल ने आभार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान दिवस पर श्रेष्ठ कार्मिकों, प्रतिभाओं तथा लोकसेवकों को सम्मानित करने की परंपरा के बारे में जानकारी दी और बताया। समारोह का संचालन शिक्षाविद् एवं साहित्यकार दिनेश श्रीमाली ने किया।
इनको मिला सम्मान
सम्मानित होने वालों में सुश्री मनेष चौधरी ए.एन.एम. बामनटुकडा, आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुंवारियां, बाबुलाल शर्मा, प्रधानाध्यापक भूडान, नवोदय विद्यालय राजसमन्द, राजकुमार दक सामाजिक कार्यकर्ता, जे.के. टायर इण्डस्ट्रीज कांकरोली, नाथुलाल गुर्जर रोजगार सहायक बिनोल, नेहरु युवा केन्द्र राजसमन्द, आईईसी जिला समन्वयक दिलीप श्रीमाली, ग्राम पंचायत मोही, सुमन आशिया महिला पर्यवेक्षक, विनायक स्वयं सहायता समूह मोही, मानसिंह शिशोदिया सहायक कृषि अधिकारी, मार्गदर्शी बैंक एस.बी.बी.जे. राजसमन्द, श्री हितेश पालीवाल ई मित्र महा. मादडी, विनय ई मित्र राजसमन्द, टी.आर. आमेटा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, भारत विकास परिषद राजसमन्द, मनोहर शंकर आचार्य पीपली आचार्यान, महेन्द्र सिंह राव शिक्षक एवं बी.एल.ओ., भैरुलाल प्रबोधक बागुन्दडा, शिक्षाविद दिनेश श्रीमाली एवं काव्य गोष्ठी मंच कांकरोली शामिल हैं।