Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिले को जल्द मिलेगा शुद्ध पेयजल :- अहलावत

खबर - पवन शर्मा
जिले को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग 
सूरजगढ़- पेयजल की समस्या से जूझ रहे जिले को अब शुद्ध पेयजल मिलने की उम्मीद दिखाई देने लगी है गुरुवार को संसद में झुंझुनू सांसद संतोष अहलावत  झुंझुनू जिले को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग उठाई। सांसद संतोष अहलावत ने गुरुवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्न पूछते हुए पेयजल एवं स्वछता मंत्री से राजस्थान और विशेषकर झुंझुनू ज़िले में पेयजल की अनुपलब्धता एवं पेयजल में व्याप्त अशुद्धियों से निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों के बारे में सवाल पूछा। पूरक प्रश्न पूछते हुए सांसद संतोष अहलावत ने प्रधान मंत्री के हर घर में स्वच्छ पेयजल  पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मंत्रालय द्वारा बनाई जा रही कार्य योजना के बारे में जानकारी मांगी। सदन में बोलते हुए सांसद अहलावत ने कहा की कभी हरा भरा रहने वाला झुंझुनू आज पेयजल की समस्या से जूझ रहा है। पूरा ज़िला डार्क जोन घोषित हो चूका है। पीने के पानी की अनुपलब्धता के साथ ही साथ पानी मे दुषितता भी उच्चतम स्तर तक पहुच गयी है। जिले के कई क्षेत्रों में दुषित पानी पीने  से लोगो में प्राणघातक बीमारियां फ़ैल रही है। उन्होंने सरकार से झुंझुनू ज़िले में सतही पेयजल व्यवस्था हेतु विशेष योजना बनाने का अनुरोध किया।  


पत्रकार वार्ता के दौरान सांसद संतोष अहलावत ने बताया कि आज झुंझुनू जिले में स्वच्छ पेयजल  की विकट समस्या है। एक बार फिर उन्होंने सदन में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री का ध्यान इस ओर दिलाया है। सांसद संतोष अहलावत ने कहा की शुद्ध पेयजल की अनुपलब्धता के कारण लोगो में गंभीर बीमारियां हो रही है जिसके कारण आमलोग जिले से पलायन करने को मजबूर हो रहे है । कुम्भाराम लिफ्ट कैनाल परियोजना के बारे में पूछने पर सांसद अहलावत ने बताया की झुंझुनू औऱ खेतड़ी में जल्द ही पाईप लाइन के द्वारा पीने का पानी पहुचने वाला है तथा उदयपुरवाटी एवं सूरजगढ़ के लिए पाईप  लाइन के माध्यम से पानी पहुचने के लिए धनराशि का प्रबंध द्विपक्षीय वित्तपोषण एजेंसी- जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी के माध्यम से किया जा रहा औऱ शीघ्र ही काम शुरू किया जायेगा।